आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल फिल्म के रिलीज में अब बस कुछ ही वक़्त बचा हुआ हैं। बता दे की फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म के दोनों ही लीड कलाकार फिल्म के प्रमोशन में जमकर व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वही फिल्म दर्शकों के सामने आने से पहले फिल्म को एक और अग्निपरीक्षा देनी पड़ती हैं, और ये अग्नि परीक्षा कोई और नहीं बल्कि सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से पास होने का हैं। ऐसे में अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी सीबीएफसी के पास पहुंच गयी हैं। जहां फिल्म में अब बदलाव को लेकर भी खबरे सामने आ रही हैं।
दअरसल फिल्म के रिलीज से ठीक चार दिन पहले, सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डायलॉग्स में कई बदलावों का सुझाव दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कई बार इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द ‘बी डी’ को ‘बहन दी’ से बदल दिया गया, जबकि रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को ‘बोल्ड मॉन्क’ से बदल दिया गया है।
इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर इशारा करने वाले एक डायलॉग को भी काट दिया गया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बुधवार को सेंसर सर्टिफिकेट मिला , इसमें फिल्म 2 घंटे और 48 मिनट लंबी बताई गई है । फिल्म को लेकर फैंस अभी से ही काफी ज्यादा उत्सुक दिख रह हैं। साथ ही फैंस ने फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पांस दिया था।
ट्रेलर में रणवीर और आलिया 90 के दशक के जादू को भी रिक्रिएट करते दिख रहे हैं।दरअसल फिल्म के ट्रेलर में ऐसे दो लोगों (रॉकी और रानी) की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इनके रहन- सहन से लेकर इनका परिवार और यहां तक कि रीति- रिवाज भी बिल्कुल अलग हैं। लेकिन समस्या यहां खड़ी हो जाती है जहां रणवीर और आलिया एक दूसरे से प्यार तो कर बैठते है लेकिन अब परिवार को किस तरह से इस बात के लिए मनाए कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली हैं।
ट्रेलर में फुल ऑन फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। साथ ही ट्रेलर में फिल्म के सारे ही स्टारकास्ट की झलकियां दिखाई गयी हैं। इस फिल्म से करण जौहर बतौर निर्देशक 7 साल बाद कमबैक कर रहे हैं।
फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होनी है।