बिग बॉस में सपना चौधरी ने दी ज्योति को धमकी, गरमागरम बहस में खूब हुआ हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस में सपना चौधरी ने दी ज्योति को धमकी, गरमागरम बहस में खूब हुआ हंगामा

NULL

इस बार जिस तरह बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत हुई तो लगा नहीं था की इतनी जल्दी घर में गरमा गर्मी देखने को मिलेगी। इस बार झगडे की शुरुआत की है इस शो के प्रतियोगियों में एक सपना चौधरी जो की मशहूर सिंगर और डांसर है। पहले दो दिन ये घर मेंबेहद शांत रही पर तीसरे दिन इन्होने एक शानदार तड़का लगा ही दिया और इस बार ये तड़का उनके डांस या सिंगिंग का नहीं था बल्कि उनकी गरजती जुबान का था।

1 187ये अंदाज़ लोगों ने शायद की सपना चौधरी के फैन्स ने कभी देखा हो। इस शो की दूसरी प्रतिभागी ज्योति के व्यवहार पर झल्ला गयी और फिर इस हरयाणवी छोरी ने दिखा दिया अपना गरम अंदाज़।

2 93मजे की बात है की पहले ये ज्योति को समझा रही थी की बड़े और चोटों से किस तरह व्यवहार किया जाता है तो ज्योति ने भी इनसे जुबान लड़ानी शुरू कर दी।

3 72इसके बाद तो सपना भी मैदान में पूरी तरह भिडंत के लिए तैयार थी और सीख देने की बजाये खुद ही हद्द पार कर गयी। मामला कुछ ऐसे शुरू हुआ की , सपना और अर्शी लॉन में घूम रहे थे की बिहार की रहने वाली ज्योति कुमारी जो एक कॉमनर के तौर पर शो में आई आकर अर्शी से मजाक करने लगी पर अर्शी उन्हें कुछ खास तवज्जो नहीं दे रही थी और इसी बीच सपना चौधरी ने ज्योति को टोका की वो अपने काम से काम रखे।

4 59बस इसी बात को लेकर दोनों उलज गयी। फिर तो सपना चौधरी के मुह में जो भी आया वो उन्होंने ज्योति को सुनाया। ज्योति के उंगली दिखाकर बात करने पर सपना चौधरी ने कहा, “अबकी बार उंगली दिखाई तो उंगली काट के ऐसी जगह बाड़ दूंगी कुछ करने के लायक नहीं रहेगी…” यही नहीं उन्होंने ज्योति से कहा कि अपनी ऐसी तैसी मत करा. जैसे-तैसे वहां बात रफा-दफा हुई तो सपना चौधरी घर के बाकी सदस्यों के साथ जाकर ज्योति के बारे में बात करने लगीं।

5 22उन्होंने कहा, “मैं इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी। काड़ के इतनी मार जूती दूंगी…इसके होंठ का तिल निकालकर सिर पर चिपका दूंगी।” अब इस गर्मागर्मी के बाद बिग बॉस की पारंपरिक शुरुआत हो चुकी और देखा होगा की कितने तीखे एपिसोड अभी दर्शकों के लिए और आने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।