Rana Daggubati और उनके पिता Suresh Babu के खिलाफ दर्ज हुआ केस, प्रॉपर्टी हड़पने का लगा आरोप! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rana Daggubati और उनके पिता Suresh Babu के खिलाफ दर्ज हुआ केस, प्रॉपर्टी हड़पने का लगा आरोप!

राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ हाल ही में एक पुलिस केस दर्ज कराया गया

‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आई है। लगता है अब एक्टर मुश्किल में पड़ गए हैं। अब राणा दग्गुबाती के किसी कानूनी पचड़े में फंसने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। खबरों की मानें तो, राणा और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ हाल ही में एक पुलिस केस दर्ज कराया गया है। 
1676110522 de9c2b0e83ad43f5d71c635ce31039a7
आपको बता दें, ये पूरा मामला प्रॉपर्टी से संबंधित बताया जा रहा है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि जल्द ही राणा दग्गुबती को इस मामले में नोटिस जारी किया जा सकता है। दरअसल 2014 में राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने हैदराबाद की फिल्म सिटी के नजदीकी अपनी जमीन को एक प्रमोद कुमार नाम के कारोबारी को होटल बनाने के लिए लीज पर दिया था। 
1676110532 rana daggubati suresh babu daggubati
फरवरी 2018 में लीज खत्म होने के बाद, सुरेश बाबू ने कथित रूप से 18 करोड़ रुपये में प्रॉपर्टी बेचने का फैसला किया। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, उन्होंने प्रमोद को 5 करोड़ रुपये भी दिए। हालांकि, जमीन खाली करने से प्रमोद के इनकार पर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। जिसके बाद अब प्रमोद ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही ये भी दावा किया कि उसने 5 करोड़ रुपए की पेमेंट को एक्सेप्ट नहीं किया है।
1676110545 indian mythologies written at large scale can put game of thrones to shame says actor rana daggubati
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रमोद कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसे 5 करोड़ रुपये का किसी तरह का पेमेंट नहीं किया गया है। साथ ही उस शख्स का आरोप है कि कि राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने उसे जमीन खाली करने के लिए धमकाया भी है। फिलहाल, जमीन हड़पने के मामले को लेकर प्रमोद ने राणा और सुरेश बाबू के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है।
1676110561 319072028 538290207968762 8128322370249307160 n
आपको बता दें, राणा दग्गुबाती साउथ के मशहूर स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। जल्द ही वो नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में नजर आएंगे। जो एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, इसका टीजर भी रिलीज हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।