Kangana Ranaut और Netflix पर मुकदमा दर्ज, विवाद में फंसी एक्ट्रेस की फिल्म! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut और Netflix पर मुकदमा दर्ज, विवाद में फंसी एक्ट्रेस की फिल्म!

कंगना रनौत और नेटफ्लिक्स पर गंभीर आरोप, विवादों में फंसी फिल्म ‘इमरजेंसी’

कूमी कपूर ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका दावा है कि फिल्म उनकी किताब पर आधारित है और बिना सहमति के उनके नाम और किताब का उपयोग किया गया है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार मामला कानूनी पेंच में फंसता नजर आ रहा है। पत्रकार और लेखिका कूमी कपूर ने कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। लेकिन क्यों, आइए जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कूमी कपूर ने अपनी किताब ‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ में 1975 की आपातकाल की घटनाओं को विस्तार से दर्शाया है। लेखिका का दावा है कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ उन्हीं की किताब पर आधारित है, लेकिन मेकर्स ने उनसे सहमति लिए बिना फिल्म के प्रचार-प्रसार और निर्माण में उनकी किताब और नाम का उपयोग किया है। यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जो नियम के खिलाफ है।

कब भेजा गया नोटिस

जानकारी के अनुसार, लेखिका ने 3 अप्रैल को कंगना के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स को एक कानूनी नोटिस भेजा था। लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद कूमी कपूर ने आगे कदम बढ़ाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी बेटी, जो पेशे से वकील हैं, की सलाह के बाद लिया है।

Kangana Ranaut In Saree: इन लुक्स से नजरें हटाना होगा मुश्किल

कूमी कपूर ने क्या कहा

कूमी कपूर का कहना है कि प्रोडक्शन टीम को फिल्म बनाने की पूरी आज़ादी दी गई थी, लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाना न केवल गलत है बल्कि कॉन्ट्रैक्ट की सीधी अवहेलना है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के प्रचार में उनकी किताब और नाम का उपयोग उनकी सहमति के बिना किया गया, जबकि अनुबंध में यह साफ तौर पर लिखा गया था कि ऐसा नहीं किया जा सकता।

kangana ranaut 2

मुआवजे की मांग

इस पूरे मामले पर कूमी कपूर ने न केवल मेकर्स की लापरवाही की निंदा की है, बल्कि वित्तीय मुआवजे की भी मांग की है। उन्होंने अपने नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स समय रहते जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई करने का पूरा हक होगा। अब देखना यह होगा कि कंगना रनौत और उनकी टीम इस कानूनी विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।