कमल हासन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, पत्थला पत्थाला गाना बना एक्टर के लिए मुसीबत, आखिर क्या है मामला ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल हासन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, पत्थला पत्थाला गाना बना एक्टर के लिए मुसीबत, आखिर क्या है मामला ?

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन अपनी एक फिल्म के चलते मुश्किलों में फंस गए है। दरअसल, एक्टर की

साउथ सिनेमा इस वक़्त दर्शको के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। साउथ की फिल्में बॉलीवुड फिल्मो पर भारी पड़ रही है। लेकिन इस बीच खबर आई है कि साउथ के सुपरस्टार कमल हासन अपनी एक फिल्म के चलते मुश्किलों में फंस गए है। दरअसल, एक्टर की अपकमिंग फिल्म विक्रम जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। वही हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘पत्थला पत्थाला’ ज़ारी किया गया जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया, मगर फिर भी इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। 
1652507609 kamal eps789
आपको बता दे, इस गाने के बाद कुछ फैंस तो खुश हुए पर कुछ को ये गाना बर्दाश नहीं हुआ। अब इसी गाने को लेकर कमल हासन कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एक्टर के खिलाफ केस तक दर्ज कर लिया है। दरअसल, फिल्म ‘विक्रम’ का गाना ‘पत्थला पत्थाला’ खुद कमल हासन ने लिखा है और इसे गाया भी उन्होंने ही है। इस गाने को संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 
1652507301 kamal haasan afp 2 1058150 1638790427
रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन के खिलाफ ‘पत्थला पत्थाला’ गाने को लेकर पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता का दावा है कि ‘पत्थला पत्थाला’ गाने में मौजूदा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया गया है और इससे लोगो के बीच तनाव पैदा हो सकता है और यह लोगों के बीच विभाजन का कारण भी बन सकता है। ऐसे में गाने से कुछ बोल हटाने की मांग की गई है। साथ ही एक्टर के खिलाफ चेन्नई में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में एक मामला दर्ज किया गया है।
1652507326 kamal haasan 2 vftm7aaijdchd
कार्यकर्ता ने मद्रास हाई कोर्ट में एक पेटिशन फाइल करने का भी फैसला किया है, जिसमें हालिया शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर विक्रम की रिलीज़ पर बैन लगाने की मांग की गई है। बता दे, गाने में ये लाइन्स हैं, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता ने एतराज जताया है, ‘गज्जनाले कासिले कल्लालैयुम कासिले कैचल जोरम नेरया वरुधु थिल्ललंगडी थिल्लाले ओन्ड्रियाथिन थापले ओन्नियुम इल्ला इप्पले सावी इपो थिरूदन कैला थिल्लंगाडी थिल्लाले।’ 


 

हालांकि ये गाना म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। लोगों को इस गाने में मद्रास स्लैंग पर झूम कर मजा आ रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ‘पत्थला पत्थाला’ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसे अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।