'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे अक्षय कुमार के कार्बन कॉपी, शख्स ने अपनी कॉमेडी से सबको किया हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अक्षय कुमार के कार्बन कॉपी, शख्स ने अपनी कॉमेडी से सबको किया हैरान

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हैं।

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हैं। दरअसल शो में आए सेलिब्रिटी गेस्ट तो चार चांद और कॉमेडी का खूब तगड़ा देते ही हैं। लेकिन कई बार शो में आए ऑडियंस भी इतने इंट्रेस्टिंग होते हैं की। शो की आधी फुटेज तो वो ही अपने नाम कर लेते हैं। ऐसा ही एक ऑडियंस नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के दौरान भी देखा गया। जिन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी का दिमाग घुमा दिया हैं। 
Watch The Kapil Sharma Show Full Epsiodes Online - Sony LIV
दरअसल ‘एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे स्टारकास्ट नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना ने कपिल के शो में काफी मस्ती करते दिखे। लेकिन इस पुरे एपिसोड में एक शख्स ने पूरे शो के लाइमलाइट को चुरा लिया। दरअसल ये शख्स कोई और नहीं बल्कि विकल्प मेहता जो बिलकुल अक्षय कुमार के डुप्लीकेट  की तरह दिख रहा था। 
OMG! Nora Fatehi shares having a HUGE FIGHT with a co-star as she arrives  on The Kapil Sharma Show
दरअसल विकल्प मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि द कपिल शर्मा शो के सेट पर नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना मौजूद हैं। क्लिप में विकल्प अक्षय की नकल करते हैं और कहते हैं- ‘मैं आप सबको एक बात बता देना चाहता हूं, जब भी कोई बच्चा पैदा होता है ?’ इतने में नोरा हैरानी से आयुष्मान से पूछती हैं- ‘आखिर ये कैसे अक्षय की तरह आवाज निकाल रहा है’? आयुष्मान ने भी सरप्राइज लुक दिया और मुस्कुरा दिए। 

वही विकल्प की कॉमेडी और अक्षय की मिमक्री देख वहां बैठे दर्शक सहित शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी पूरी तरह से आश्चर्य हो जाती हैं। और विकल्प की खूब तारीफ करती हुई दिखती हैं। वही विकल्प ने अपनी तारीफ सुनने के बाद नोरा को अक्षय के अंदाज में थैंक्यू कहा। तब नोरा ने उन्हें देखकर कहा- ‘दिमाग खराब हो गया मेरा.’ 
Nora Fatehi set to do a dance number with Ayushmann Khurrana in 'An Action  Hero' | Hindi Movie News - Times of India
वही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। और लोग इसपर जमकर कमेंट और लाइक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां कुछ लोग कमेंट कर ये लिख रहे हैं की ‘इसे हेरा फेरी 3 मैं लेलो’. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये ऐसा अक्षय कुमार है जो सुबह 4 बजे नहीं उठता होगा.’वही अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।