Cannes Film Festival: Aishwarya Rai ने सादगी भरे अंदाज़ में लूटी महफिल, एक्ट्रेस के आगे सब पड़े फीके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cannes film festival: Aishwarya Rai ने सादगी भरे अंदाज़ में लूटी महफिल, एक्ट्रेस के आगे सब पड़े फीके

कान्स में ऐश्वर्या की अदाओं का जादू

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी सादगी और भारतीयता से सबका दिल जीत लिया। मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की गई बनारसी साड़ी में उन्होंने रेड कार्पेट पर अभिवादन किया, जिससे उनकी संस्कृति और संस्कार की झलक मिली। सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हुआ और उन्हें ‘क्वीन ऑफ कान्स’ का टाइटल मिला।

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 ( Cannes Film Festival 2025) में अपने पारंपरिक भारतीय लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मनीष मल्होत्रा ( Manish Malhotra) द्वारा डिज़ाइन की गई ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी (Banarsi Sare) पहनी, जिसे लाल जड़ाऊ हार, सिंदूर, खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल किया। रेड कार्पेट ( Red CARPET) पर ऐश्वर्या ( Aishwarya) ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया, जिससे उनकी सादगी और संस्कार झलकते हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया ( SOCIAL MEDIA ADVICE) पर वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें ‘क्वीन ऑफ कान्स’ और ‘असली रानी’ जैसे टाइटल्स दिए। सिंदूर के कारण कई यूज़र्स ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी जोड़ा, और अफवाहों पर करारा जवाब माना। इस लुक के ज़रिए ऐश्वर्या ने साबित कर दिया कि ग्लैमर और भारतीयता साथ-साथ चल सकते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी पहचान को ग्लोबल स्तर पर मजबूती से पेश किया और भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दुनियाभर के दर्शकों के सामने रखा।

Cannes Film Festival 2025

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2025 में अपने देसी लुक से लूटी महफिल

ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। जहां इंटरनेशनल स्टार्स ग्लैमरस गाउन्स और वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आते हैं, वहीं ऐश्वर्या ने इस बार पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक लुक को अपनाया और एक अलग पहचान बनाई। रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी, जिसे डिज़ाइन किया था मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने। साड़ी के साथ उन्होंने लाल जड़ाऊ हार, मैचिंग इयररिंग्स, बड़ी रिंग और सिंदूर से सजी मांग के साथ अपने लुक को पूरा किया। खुले बाल, न्यूड मेकअप और हाथ में दुपट्टा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

Cannes Film Festival 2025

देसी अंदाज में दिखा ग्लोबल इम्पैक्ट

ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया। उनकी मुस्कान और सादगी ने साफ कर दिया कि फैशन का मतलब सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि संस्कार और आत्मविश्वास भी होता है।

‘KING’ Movie Update: Shah Rukh और Suhana की फिल्म में दिखेगा एक्शन अवतार

Cannes Film Festival 2025

उनका यह अंदाज़ न सिर्फ दर्शकों को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। फैंस ने उन्हें ‘असली रानी’, ‘क्वीन ऑफ कान्स’ जैसे टाइटल्स दिए। खास बात यह रही कि मांग में सिंदूर की वजह से कई लोग इसे हाल ही में चर्चा में आए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी जोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।