कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड की कई हस्तियाँ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। आलिया भट्ट पहली बार इस फेस्टिवल में शामिल होंगी, जबकि ऐश्वर्या राय और शर्मिला टैगोर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ और पायल कपाड़िया जूरी मेंबर के रूप में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दुनिया के सबसे बड़े और पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल्स में से एक, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस हफ्ते से शुरू हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर के फिल्मी सितारे, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स रेड कार्पेट पर नजर आएंगे। हालांकि, इस बार भारत की कोई भी फिल्म मेन कॉम्पिटिशन का हिस्सा नहीं है, लेकिन कुछ खास प्रोजेक्ट्स और इंडियन सेलिब्रिटीज इस फेस्टिवल का हिस्सा ज़रूर बनेंगे। आइए जानते हैं, कौन-कौन बनेगा फिल्म फेस्टिवल्स का हिस्सा।
आलिया भट्ट का डेब्यू
इस साल आलिया भट्ट पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कन्फर्म किया। बता दें, आलिया इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल उन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया था और अब फैन्स उन्हें कान्स के रेड कार्पेट पर देखने को लेकर एक्साइटेड हैं।
ऐश्वर्या राय बिखेरेंगी जलवा
कान्स और ऐश्वर्या राय का रिश्ता दो दशकों से चला आ रहा है। वह हर साल इस इवेंट में शिरकत करती रही हैं। लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर वह अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार भी फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं।
शर्मिला टैगोर भी होंगी शामिल
इसके साथ ही बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी इस साल कान्स का हिस्सा बनेंगी। वह सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के रिस्टोर्ड वर्जन के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए वहां मौजूद रहेंगी। यह फिल्म “कान्स क्लासिक्स” सेक्शन में दिखाई जाएगी। शर्मिला इससे पहले 2009 में कान्स की मेन जूरी में शामिल रह चुकी हैं।
PM Modi के संबोधन पर Bollywood Stars ने दी प्रतिक्रिया, बोलें: ‘पानी और खून…
नीरज घायवान की फिल्म
डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को इस साल कान्स की खास कैटेगरी “Un Certain Regard” में शामिल किया गया है। यह कैटेगरी उन फिल्मों के लिए होती है जो नई सोच और अलग तरीके से बनाई जाती हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। इस दौरान दोनों कलाकार फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कान्स फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे।
पायल कपाड़िया बनीं जूरी मेंबर
डायरेक्टर और राइटर पायल कपाड़िया को इस साल फेस्टिवल के मेन कॉम्पिटिशन की जूरी में शामिल किया गया है। उनके साथ इस पैनल में हॉलीवुड स्टार हैली बेरी और बाकी इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स भी हैं। वहीं जूरी की चैरमानशिप मशहूर एक्ट्रेस जूलियट बिनोचे कर रही हैं। पायल की फिल्म All We Imagine as Light ने पिछले साल ग्रैंड प्री अवॉर्ड जीतकर इंटरनेशनल लेवल पर भारत का मान बढ़ायाथा।
न्यूडिटी पर लगा बैन
इसके साथ ही आपको बता दें इस बार फिल्म फेस्टिवल्स के ऑर्गनाइजर्स ने रेड कार्पेट पर आने वाले सेलेब्स को लेकर खास एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल ने न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाली ड्रेसेस को बैन कर दिया है. इसके अलावा ऐसे आउटफिट्स को भी बैन किया गया है जो मेहमानों के आने-जाने या बैठने में रुकावट डालें. वहीं इस साल, भले ही भारत की कोई फिल्म मेन कॉम्पिटिशन में नहीं है, लेकिन भारतीय सेलेब्स और फिल्मों की मौजूदगी इस बार भी कान्स में दमदार रहने वाली है।