Cannes 2024: कान्स के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला पिंक आउटफिट में लगीं कमाल, देखें तस्वीरें Cannes 2024: Urvashi Rautela Looked Amazing In Pink Outfit On The Red Carpet Of Cannes, See Photos
Girl in a jacket

Cannes 2024: कान्स के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला पिंक आउटफिट में लगीं कमाल, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपना जलवा बिखेरा है वो दुनिया के प्रतिष्ठित इवेंट में ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर किया जो वायरल हो रही है एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल का डार्क पिंक गाउन में स्टनिंग लुक वायरल हो रहा है उर्वशी ने डिजाइनर खालिद और मारवान द्वारा कस्टम-मेड रफल्ड ट्यूल श्रग के साथ हॉट पिंक गाउन पहना था। उन्होंने यहां हॉलीवुड आइकॉन मेरिल स्ट्रीप के साथ एक इवेंट में शिरकत की, बड़ी शख्सियत के साथ स्टेज शेयर करके उन्होंने खुशी ज़ाहिर की है उर्वशी रौतेला ने कहा ‘मैं इस रेपोटेड इवेंट में शिरकत करके वे खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं मेरिल स्ट्रीप के साथ मीटिंग को उन्होंने अपने लिए बड़ी अचीवमेंट बताया है उर्वशी रौतेला के हॉट लुक पर फैंस ने उन्हें क्वीन ऑफ कॉन्स बताया है दूसरे यूजर ने उन्हें प्रिसेंस बताते हुए दिलों पर राज करने वाली बताया हैं

image 6713048 1 image 4881078 3 image 639472 1 image 5231840 2 image 6104124 1 image 1627302 image 7188867 2 image 3322682 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।