कैंसर की वजह से बॉलीवुड की इस अभिनेत्री का हुआ निधन, शौक में डूबी पूरी फिल्म इंडस्ट्री! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर की वजह से बॉलीवुड की इस अभिनेत्री का हुआ निधन, शौक में डूबी पूरी फिल्म इंडस्ट्री!

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में दिखाई दी Actress सुजाता कुमार का देहांत हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में दिखाई दी Actress सुजाता कुमार का देहांत हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री कैंसर से जूझ रही थी और उनका काफी वक्त से इलाज चल रहा था। सुजाता काफी समय से संघर्ष कर रही थी और हर रोज कैंसर से जिंदगी के लिए लड़ रही थी और आखिर में वह जिंदगी की लड़ाई को हार गई।

2018 8image 09 45 500732000in1 ll

डायरेक्टर शेखर कपूर की एक्स वाइफ थी Actress सुजाता कुमार। बता दें कि इस बात की जानकारी उनकी बहन सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने ट्विटर पर दी है। सुचित्रा उनकी बहन है और वह मशहूर अभिनेत्री और गायक हैं।  बता दें कि सुजाता ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था।

Sujata Kumar Death Suchitra Krishnamurthy Post

Actress सुजाता का कैंसर चौथी स्टेज पर था। उनके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश की रिलीज से पहले सिंतबर 2012 में सुजाता ने बताया कि उनका कैंसर अब पूरी तरह से ठीक हो गया है।

sujata kumaar 1

वहीं सुजाता पिछले कुछ वक्त से मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थी अपनी बहन की मृत्यु की खबर देते हुए सुचित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि  ‘सुजाता कुमार अब इस दुनियां में नहीं रही। वो हमें 19 अगस्त 2018 रात 11 बजकर 26 मिनट पर छोड़ कर चली गई। आज (20 अगस्त) दोपहर 11 बजे विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’

SUJATA KUMAR IN ENGLISH VINGLISH

अभिनेत्री सुजाता ने एक इंटरव्यू में बताया कि….

उनके पास ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से पहले कोई भी अच्छे रोल नहीं थे। Actress सुजाता ने फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ और आनंद एल राय की ‘रांझना’ में भी काम किया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया है।

Sridevi Onscreen Sister Sujata Sujata Kumar Death

Actress सुजाता ने स्टार वन के शो ‘होटल किंगस्टन’, अनिल कपूर के शो ’24’ में और जी कैफे के सीरियल ‘बॉम्बे टॉकिंग’ में भी काम किया है। वहीं सुजाता एक बेहतरीन एक्टे्रस होने के साथ-साथ काफी अच्छी इंसान भी थी लोग उनको बहुत पसंद किया करते थे। उनके अभिनय की लोग तारीफे भी करते थे।

Sujata

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।