सिर्फ एक आंख से ही देख सकते हैं 'बाहुबली' के 'भल्‍लालदेव',एक्टर ने खुद खुलासा करके बताया पूरा किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ एक आंख से ही देख सकते हैं ‘बाहुबली’ के ‘भल्‍लालदेव’,एक्टर ने खुद खुलासा करके बताया पूरा किस्सा

सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भल्‍लालदेव के किरदार से बॉलीवुड में खास पहचान बनने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती

सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भल्‍लालदेव के किरदार से बॉलीवुड में खास पहचान बनने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती इस समय खूब सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। जी हां ऐसा इस वजह से क्योंकि एक्टर और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज की रोका सेरिमनी की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर विराल हुई हैं। इस बीच एक्टर का एक इंटरव्यू भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है और  बताया है कि उन्हें एक आंख से ही दिखाई देता है।
1590230697 31
राणा दग्‍गुबाती नहीं देख सकते एक आंख से…
सूत्रों के मुताबिक राणा आंखों में प्रॉब्लम से दुखी होकर एक महिला को समझाते हुए उन्होंने यह बात एक शो के वक्त बताई थी। राणा दग्‍गुबाती उस महिला से कहते हैं कि वह अपनी दायीं आंख से देख नहीं सकते और उन्हें सिर्फ बायीं आंख से दिखाई देता है। यह आंख भी उन्हें मरने के बाद किसी ने डोनेट की थी। उनका कहना था अगर वह अपनी लेफ्ट आंख बंद कर लें तो किसी को देख नहीं पाएंगे।
1590230709 30
ये खुलासा राणा दग्गुबाती ने एक चैनल में दर्शकों के बीच किया था, एक्टर की बातों को सुनकर उस प्रोग्राम में मौजूद लगभग सभी दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं थीं। राणा ने अपने बारे में ये राज सबके सामने इसलिए खोला ताकि वह अपने फैंस और दर्शकों का हौसला बढ़ाने में कामयाब हो सकें  उन्होंने बताया कि अपनी किसी भी कमी को अपने सपने पूरे करने से मत रोकने देना। बता दें की जिस कार्यक्रम का ये वीडियो है वो तेलुगु भाषा में है।

बता दें कि एक्टर के इस तरह के खुलासे ने वहां बैठे सभी लोगों अपनी बात से हैरान कर दिया था कि ‘तुम्हें एक बात बताऊं? मुझे अपनी सीधी आंख से बिलकुल भी नहीं दिखता। मुझे सिर्फ़ अपनी एक आंख से दिखाई देता है। इतना ही नहीं राणा की ये सुनकर शो की एंकर से लेकर वहां बैठी ऑडियंस तक सभी शॉक्ड थे।
1590231126 33
वैसे राणा ने अपनी इस तरह की इस परेशानी के बावजूद अपने जीवन का लक्ष्य पा लिया जो सच में काफी प्रेरणा लेने लायक है और शो में सभी ने एक्टर के जज्बे को सलाम भी किया था। वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राणा को बचपन से ही सीधी आंख से दिखाई नहीं देता।
1590231155 34
मिहिका के साथ शेयर की थी तस्वीर
हाल ही में एक्टर ने मिहिका बजाज से सगाई की है,जिसकी तस्वीरें राणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालकर इस बात को सबके सामने कन्फर्म किया था।
1.
1590231300 36
2.
1590231316 35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।