चारू असोपा और राजीव सेन ने अपने रिश्ते का तमाशा बनाकर रखा है। आए दिन इनको लेकर उटपटांग खबरे सामने आती है। जिन्हे सुन- सुनकर अब लोग भी परेशान हो गए है। लोगो का कहना है कि अब इन दोनों को ये तमाशा बंद कर देना चाहिए। या तो ये सीधे- सीधे तलाक ले ले या अपनी प्रॉब्लम्स को सुलझाकर साथ आ जाये। लेकिन चारु और राजीव ने तो पैचअप और ब्रेकअप का खेल लगा रखा है।
कभी ये दोनों प्यार में डूबे दीखते है तो कभी दुश्मनो की तरह लड़ाई झगड़ा करते है। वही ये कपल खुलेआम एक दूसरे पर कीचड़ उछालने से भी परहेज़ नहीं करता। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि एक दूसरे के बारे में मीडिया के सामने घटिया बाते करने के बाद भी ये दोनों फिर साथ आ जाते है। अब इनके रिश्ते और अनबन की कहानियो से सब ऊब चुके है।
लेकिन इस वक़्त भी यही खेल चालू है। अब इन दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। जिसे देखकर तो यही लगता है कि बात एक बार फिर तलाक तक पहुंच चुकी है। वही, अब अनबन की खबरों पर चारू का रिएक्शन सामने आया है। चारू का कहना है कि उन्होंने राजीव को अनफॉलो नहीं किया है। बल्कि राजीव ने उन्हें ब्लॉक किया है।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘राजीव दिल्ली गए और वहां जाने के बाद उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे नहीं पता कि वो वहां क्या कर रहे हैं और कहां हैं? वाकई हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। हमने अपने रिश्ते को एक मौका भी दिया, लेकिन लगता नहीं है कि ये काम कर रहा!’ वही चारु के इस बयान के बाद अब राजीव सेन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस बार तो राजीव ने अपनी पत्नी को ड्रामा क्वीन, पागल और न जाने क्या- क्या कह दिया।
राजीव ने कहा कि ‘ड्रामा क्वीन फिर से ड्रामा कर रही हैं। मैंने उन्हें कभी ब्लॉक नहीं किया। साथ ही मैं ये भी बताना चाहता हूं कि सोशल मीडिया से ब्लॉक करने जैसी चीज़ो के बारे में बात करना बेहद बचकानी बात है, यहां तक कि बच्चे भी ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि सुर्खियों में रहने के लिए और भी कई तरीके हैं। वो पॉजिटिव तरह से लोगों का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट करें, न कि नेगेटिव तरीके से।
राजीव ने आगे कहा, ‘चारु दिमागी तौर से बीमार हैं और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है। क्या कोई प्लीज चारु की मेन्टल हेल्थ के लिए अच्छा डॉक्टर ढूंढ सकता है? उसे सच में इसकी बहुत जरूरत है।’