Sajid Khan के पोस्टर को जलाते हुए Ali Fazal ने डायरेक्टर को बिग बॉस 16 से बाहर निकालने की की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sajid Khan के पोस्टर को जलाते हुए Ali Fazal ने डायरेक्टर को बिग बॉस 16 से बाहर निकालने की की मांग

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा चुके है। बता

बिग बॉस 16 में साजिद खान
की एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस बढ़ गई है। आए दिन साजिद खान को शो से
बाहर निकालने की मांग की जा रही है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के भी कई
सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा चुके है। बता दें कि साजिद खान पर 2018 में 10
महिलाओं ने मीटू मूवमेंट की तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद से साजिद को
एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। अब डायरेक्टर के वापसी से इस मुद्दे पर विवाद
बढ़ गया है।

1666090559 sajid khan 2

साजिद खान को टीवी के
कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 16 से बाहर निकालने के लिए बहुत से सेलेब्स सोशल मीडिया
पर आवाज उठा चुके है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। बॉलीवुड के
गुड्डू भइया यानि की अली फजल ने सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग
की है।

1666090569 ali

अली फजल ने सोशल मीडिया
पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में डायरेक्टर साजिद खान का पोस्टर जलता हुआ नजर
आ रहा है
, वहीं एक हाथ भी नजर रहा
है जो साजिद के पोस्टर पर आग लगाता नजर आ रहा है
, जिस पर मीटू का टैटू बना हुआ है। साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ
है- साजिद को शो से तुरंत बाहर करो।

1666090780 94931834

बता दें कि कुछ दिन पहले
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। रानी ने
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि साजिद ने उन्हें घर पर बुलाकर उनके साथ
अश्लील हरकतें की
, जिसके बाद वो डर
कर भाग गईं। वहीं, एक्ट्रेस मंदना करीमी ने साजिद की एंट्री पर भड़कते हुए बॉलीवुड
को अलविदा कह दिया है। इन दोनों के अलावा कनिष्का सोनी
, शर्लिन चोपड़ा, जिया खान, समेत कई एक्ट्रेसेज ने साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।