Bunty Aur Babli को पूरे हुए 20 साल, Amitabh Bachchan ने कजरारे गाने को लेकर सुनाया खास किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bunty Aur Babli को पूरे हुए 20 साल, Amitabh Bachchan ने कजरारे गाने को लेकर सुनाया खास किस्सा

बिग बी ने साझा किए ‘कजरारे’ गाने के दिलचस्प किस्से

फिल्म ‘बंटी और बबली’ के 20 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने ‘कजरारे’ गाने की शूटिंग के अनुभव और शाद अली की तारीफ की। बिग बी ने प्रमोशनल रैप सॉन्ग ‘बी एंड बी’ के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने आदित्य चोपड़ा के सुझाव पर इसे किया और शाहरुख खान ने इसे पांच बार देखा।

डायरेक्टर शाद अली की सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल गाने से लेकर पॉपुलर ट्रैक ‘कजरारे’ तक कई बातों का जिक्र किया और डायरेक्टर शाद अली की भी जमकर तारीफ की।

Amitabh Bachchan

जब बिग बी ने गाया रैप

फिल्म के प्रमोशनल रैप सॉन्ग ‘बी एंड बी’ को लेकर अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह उनके लिए एक अलग और मजेदार अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा था कि मैं डांस और रैप जैसे गाने करने के लिए अब बहुत बूढ़ा हो गया हूं। लेकिन आदित्य चोपड़ा एक सुबह मेरे पास आए और इस गाने को प्रमोशन के लिए करने का सुझाव दिया। शुरुआत में थोड़ा डर जरूर लगा, लेकिन आखिरकार कर ही लिया।”

Amitabh Bachchan

शाहरुख खान का रिएक्शन

अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि ‘बी एंड बी’ गाने की कोरियोग्राफी श्यामक डावर ने की थी, हालांकि शूट के दौरान वे देश से बाहर थे। “श्यामक खुद वहां नहीं थे लेकिन उन्होंने प्रॉक्सी के जरिए गाने के स्टेप्स भिजवाए। हमें स्टेप्स सीखने में कोई परेशानी नहीं हुई। बिग बी ने मुस्कुराते हुए कहा मजेदार बात ये रही कि शाहरुख खान ने ये वीडियो पांच बार देखा था,” बिग बी ने मुस्कुराते हुए कहा।

Amitabh Bachchan

Aishwarya Rai के साथ तुलना करने पर भड़की Urvashi Rautela फिर दिया ये मुंह तोड़ जवाब

ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ शूट

अमिताभ बच्चन ने ‘कजरारे’ गाने को लेकर भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया, “इस गाने को लेकर कभी सोचा नहीं था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी। ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ कव्वाली स्टाइल में शूटिंग करना बेहद खास था।” बिग बी ने यह भी याद किया कि 1980 के दशक में उन्होंने एक्ट्रेस शोभना के साथ ‘कभी कभी मेरे दिल में’ पर बेस्ड एक म्यूजिक वीडियो किया था, जो उनके लिए एक अलग अनुभव रहा।

Amitabh Bachchan

डायरेक्टर के बारे में क्या बोले

अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर शाद अली की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “शाद बहुत दयालु और समझदार निर्देशक हैं। उनकी फिल्मों में उनके यूपी के बचपन और पारिवारिक संस्कृति की झलक साफ नजर आती है। ‘बंटी और बबली’ में छोटे शहरों के सपनों को बेहद रंगीन और रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया, जो बहुत ताजगी भरा था।” फिल्म ‘बंटी और बबली’ न सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के लिए याद की जाती है, बल्कि इसके गानों और स्टाइल के लिए भी आज तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।