कोरोना संकट के बीच पूरी हुई 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग,भावुक हुई पुरानी फिल्म की बबली रानी मुखर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना संकट के बीच पूरी हुई ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग,भावुक हुई पुरानी फिल्म की बबली रानी मुखर्जी

कोरोना महामारी के बीच फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में

कोरोना महामारी के बीच फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी,सैफ अली खान,सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी लीड रोल में दिखाई देंगे। कोरोना काल के बीच पूरी सुरक्षा के साथ फिल्म बंटी और बबली 2 के साथ फिल्म को एक गाने के साथ शूट करते हुए खत्म किया गया। 
1599903292 22
वहीं कास्ट से पहले होम क्वारंटाइन से लेकर होटल में सुरक्षित माहौल में रखा गया,ताकि कोरोना वायरस किसी की जान पर भी हावी न होने पाए। वहीं सेट को अच्छे से सैनिटाइज किया गया। साथ ही सभी स्टार्स का कोरोना टेस्ट भी किया गया। 
1599903342 10
सैफ अली खान ने शेयर किया अनुभव

कोरोना महावारी के बीच फिल्म की शूटिंग खत्म करने को लेकर सैफ अली खान ने कहा,यह बहुत ज्यादा संवेदनशील समय है। इस वक्त सभी को चाहे वो अभिनेता हो,निर्माता या टीम के अन्य सदस्य पूरी टीम को ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी करके चलनी होगी। हालांकि मैं हैरान हूं कि इन सावधानियों के बीच हमारा शूटिंग का अनुभव काफी शानदार रहा है।  वैसे यह कहना भी कोई गलत नहीं होगा कि घर की तुलना से ज्यादा सुरक्षित सेट पर महसूस हुआ। 
1599903395 24
रानी को याद आए पुराने दिन

वहीं फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने के बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी काफी भावुक नजर आई। उन्होंने कहा हमने शूटिंग करते हुए काफी अच्छा समय स्पेंड किया था। इसने कोरोना से पहले की शूटिंग की यादों को एक बार फिर से ताजा कर दिया है। 
1599903531 26
रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है शरवरी,सैफ सर,रानी मैम और इस फिल्म की पूरी टीम से मिलना बहुत खास था। वहीं इस फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली शरवरी ने कहा फिल्म बंटी और बबली 2 टीम मेरे लिए हमेशा खास होगी। मैंने अपनी पूरी टीम को बहुत याद किया और सबसे मिलने के लिए उत्साहित भी रही। इस दौरान एक मजेदार गाने की शूटिंग करनी थी और सबसे मिलकर बहुत खुशी हुई। 
1599903462 25
याद दिला दें कि  फिल्म बंटी और बबली पहले साल 2005 में रिलीज हुई थी। तब फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी दर्शकों को खूब पंसद आई थी। वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल बनकर तैयार हो गया है। वरुण वी शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिलहाल बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी हुई है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है। 
1599903415 23
वहीं इस फिल्म की ऑडियंस यह जानने के लिए बेताब है फिल्म ओटीटी या थिएटर कहां रिलीज होनी है। साथ ही बंटी और बबली कब तक रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।