एक बार फिर देखने को मिल सकती है Bunny और Naina की जोड़ी, 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वल की हो रही तैयारी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर देखने को मिल सकती है Bunny और Naina की जोड़ी, ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल की हो रही तैयारी!

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के करियर की हिट फिल्मों में से एक ‘ये जवानी है दीवानी’ जो

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के करियर की हिट फिल्मों में से एक ‘ये जवानी है दीवानी’ जो आज भी शायद लाखों लोगों की फेवरेट मूवी की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती हैं। अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में बनी और नैना के किरदार ने शायद हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में दोस्ती से प्यार तक का सफर इतने बखूबी तरह से दिखाया गया है की इस फिल्म को लोग जितनी बार भी देखे कभी बोर नहीं होते हैं। ऐसे में सोचिए अगर फिल्म की आगे की कहानी को आगे कंटिन्यू किया जाए तो कितना इंट्रेस्टिंग होगा न। ऐसे में शायद यही इंट्रेस्ट अब अयान मुखर्जी वापस से लाने की सोच रहे हैं। 
Yeh Jawaani Hai Deewani (2013)
बता दे की ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। फिल्म में रणबीर और दीपिका के अलावा कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में जिस तरह से इन चारों की दोस्ती और बनी-नैना के परवान चढ़ते प्यार को दिखाया गया, स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाने के इस एंगल ने दर्शकों की वाहवाही लूटी, और अब अयान मुखर्जी फिल्म का सीक्वल लेकर आ सकते हैं। 
1683450824 68519024
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने कहा कि अयान मुखर्जी के पास ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल के लिए अच्छी स्टोरी थी, लेकिन वह ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ के साथ बिजी हो गए, और इसी कारण सीक्वल की स्टोरी पर काम नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि ‘ये जवानी है दीवानी’ का प्लॉट 10 साल आगे की कहानी को दिखाएगी, जहां बनी, नैना, अवि और अदिती अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। हालांकि हो सकता है की कुछ सालों के बाद अयान फिल्म के सीक्वल पर काम कर सकते हैं। 
1683451080 5409475
बता दे की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को 10 साल से ज्यादा का वक़्त हो गया हैं। लेकिन यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा हैं। फिल्म के सटरकास्ट से लेकर फिल्म की स्टोरी तक सारी ही चीजे बेहद ही उम्दा थी। 
1683450857 c4pl0vuvmaaqhon
हालांकि फैंस आज ही इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब इस फिल्म के सीक्वल पर अयान मुखर्जी काम करते देखे जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।