रोहित शेट्टी की वेब सीरीज का BTS वीडियो हुआ वायरल, शिल्पा शेट्टी ने गुंडों के छुड़ाए छक्के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज का BTS वीडियो हुआ वायरल, शिल्पा शेट्टी ने गुंडों के छुड़ाए छक्के

शिल्पा शेट्टी ने वेब सीरीज इंडियन फोर्स पुलिस से BTS वीडियो शेयर कर फैंस को एक्साइटिड कर दिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी काफी समय बाद फिर से अपने एक्टिंग करियर को
ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं। शिल्पा अभी तक दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं। इतना ही
नहीं अपने फर्स्ट लुक को एक्ट्रेस शेयर भी कर चुकी हैं। 

1660018469 292013077 414439494067153 2917025161850201071 n

वहीं वेब सीरीज के सेट से एक BTS वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा के एक्शन अवतार ने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में शिल्पा के अलावा रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। वीडियो इस समय इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिल्पा का एक्शन अवतार नजर आ रहा है जबकि इससे पहले एक्ट्रेस कभी ऐसे नहीं देखा गया है।

Rohit Shetty to enter digital world with action-thriller series |  एक्शन-थ्रिलर सीरिज के साथ OTT डेब्यू के लिए तैयार Rohit Shetty, ये होगी  कहानी | Hindi News, बॉलीवुड

दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के फेमश एक्शन डायरेक्टर रोहित
शेट्टी पहली बार फीमेल कॉप सीरीज बनाने जा रहे हैं
, जिसके लिए उन्होंने
बी-टाउन की मोस्ट फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कास्ट किया है। इस वेब सीरीज का
ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है।
इंडियन पुलिस फोर्ससीरीज में शिल्पा के अलावा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी
अहम रोल में नजर आने वाले है। खास बात ये है कि इस सीरीज में तीनों ही स्टार्स
पुलिस के किरदार में दिखने वाले हैं।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियन पुलिस फोर्सके सेट से BTS वीडियो शेयर किया है। जिसमें रोहित शेट्टी
कैमरा लिए शूट करवा रहे हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी धमाकेदार
एक्शन सीन्स शूट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिल्पा किसी प्रोफेशनल की तरह
फाइट सीन्स करती दिखाई दे रही हैं उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित
शेट्टी ने कमाल की कास्टिंग की है। इस रोल को शिल्पा से बेस्ट कोई नहीं कर सकता
था।

1660018481 278910344 195030432850979 4699565066359297194 n

बता दें कि इस वेब सीरीज के जरिए रोहित शेट्टी खुद डिजिटल डेब्यू करने जा रहे
हैं। फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। वर्क फ्रंट
की बात करें तो शिल्पा शेट्टी सालों बाद ओटीटी पर रिलीज हुई
हंगामा 2में नजर आई थीं। इसके बाद बतौर थिएट्रीकल रिलीज
वह 14 साल बाद निकम्मा फिल्म में नजर आईं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।