Bridal Makeup Tips: शादी में दुल्हन खुद कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bridal Makeup Tips: शादी में दुल्हन खुद कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का रखें ध्यान

istockphoto 937881810

हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। लहंगे से लेकर जूलरी, फुटवियर और मेकअप तक, हर लड़की की ख़्वाहिश होती है कि वो अपनी ज़िंदगी के ख़ास दिन स्पेशल दिखे।

istockphoto 1289394757

इस दिन कई सारी तस्वीरें ली जाती हैं, वीडियो बनाए जाते हैं, जो ज़िंदगी भर की याद बन जाते हैं। इसलिए इस दिन आपका लुक परफेक्ट होना चाहिए।

istockphoto 1465078099

शादी पर आप खुद से मेकअप करने वाली है तो आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लगे, इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

istockphoto 1903532412 612x612 1

शादी से कुछ दिन पहले से ही स्किन केयर करना शुरू कर दें और शादी वाले दिन अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लिंज और मॉइश्चराइज करें। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा।

istockphoto 1270784859

शादी के लिए किसी अच्छी कंपनी का फाउंडेशन और कंसीलर चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। अच्छी बेस मेकअप के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन पर स्मूथ फिनिश मिले।

istockphoto 2075315225

मेकअप करते समय अच्छी और नेचुरल लाइटिंग में बैठें। गलत लाइटिंग के कारण मेकअप ओवर हो सकता है जो आपके पूरे लुक को भद्दा बना देगा।

pexels 1054048 12769897

शादी के मेकअप में हल्के न्यूट्रल शेड्स से शुरू करें और डार्क शेड्स का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें। अगर आप स्मोकी आई लुक चाहती हैं तो इसे ब्राउन, गोल्ड और प्लम शेड्स से बनाएं।

istockphoto 1294568176

शादी में लिपस्टिक का रंग आपके आउटफिट के हिसाब से चुनें। यदि आपकी ड्रेस हल्की है तो पिंक या न्यूड शेड्स अच्छे रहते हैं, और यदि ड्रेस डार्क है तो रेड, मरून, या बर्गंडी जैसे गहरे रंग अच्छे लगते हैं।

pexels shubham kumar 360410229 14769354

दुल्हन शादी के कुछ दिन पहले से अपने मेकअप की कम से कम दो-तीन बार प्रैक्टिस करें। इससे आपको मेकअप करने का तरीका समझ में आएगा और यह पता चलेगा कि किस रंग का मेकअप आप पर अच्छा लगता है।

pexels dhiraj jain 207743066 12737630

शादी के दिन, मेकअप के दौरान टच-अप्स की जरूरत हो सकती है। इसलिए, एक छोटा मेकअप किट तैयार रखें जिसमें लिपस्टिक, ट्रांसलूसेंट पाउडर और टिशू पेपर रखें ताकि मेकअप को फ्रेश करने में कोई समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।