Bridal Beauty Tips 2024: शादी से पहले दुल्हन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स, जानें कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bridal Beauty Tips 2024: शादी से पहले दुल्हन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स, जानें कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन

दुल्हन के लिए प्री-वेडिंग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, जानें कैसे बनाएं अपनी त्वचा खूबसूरत

अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना हर दुल्हन का सपना होता है। इसके लिए शादी से कई दिन पहले से ही तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाती हैं। दुल्हन के कपड़े, जूलरी और मेकअप खरीदने के अलावा त्वचा, बाल और नाखूनों की खूबसूरती को निखारना भी जरूरी होता है। शादी से पहले कुछ खास ब्यूटी ट्रीटमेंट लेकर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग, बालों को हेल्दी, चमकदार और नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन प्री-वेडिंग ट्रीटमेंट के बारे में, जिन्हें हर दुल्हन को शादी से पहले अपने लुक को निखारने के लिए जरूर करवाना चाहिए।

istockphoto 1303340326

अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना हर दुल्हन का सपना होता है। इसके लिए शादी के कई दिनों पहले से ही तैयारियां जोर-शोर से चलती हैं।

istockphoto 937881810

दुल्‍हन के कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप आदि की खरीददारी के अलावा, स्किन, हेयर और नेल्स आदि की खूबसूरती को निखारना भी जरूरी होता है।

istockphoto 1705543834

शादी से पहले कुछ खास ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेकर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग, बालों को हेल्‍दी शाइनी और नेल्स को ब्‍यूटीफुल बना सकते हैं।

istockphoto 1435010747

तो आइए जानते हैं उन प्री-वेडिंग ट्रीटमेंट्स के बारे में, जो हर दुल्हन को अपने लुक को निखारने के लिए शादी से पहले जरूर कर लेनी चाहिए।

istockphoto 2075315225

शादी से पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप किसी भी फेशियल का चुनाव कर सकती हैं।

istockphoto 1361833358

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ऐसे फेशियल का चयन करें जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो सके। ड्राई स्किन वालों के फेशियल में एंसेशियल ऑयल व क्रीमी फेस पैक्स होना ज़रूरी है।

istockphoto 1294568176 612x612 1

ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड फेशियल का चयन करना चाहिए। जेल प्रॉडक्ट आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं जिससे स्किन ऑयली नहीं होती।

istockphoto 1288286966

सेंसेटिव स्किन के लिए प्रॉडक्ट को बेहद सोच-समझकर चुनना होता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसका फेशियल आप नेचुरल तरीके से ही करें।

istockphoto 1818255183

शादी के कुछ दिन पहले ही ब्लीच कराना चाहिए लेकिन अगर आप पहली बार ब्लीच करा रही हैं तो इसके प्रयोग से पहले त्वचा के एक खास हिस्से पर टेस्ट कर लें। ऐसा करने से आप चेहरे में होने वाली एलर्जी से बच जाएंगी।

pexels asisroy2147 16111175

ब्लीचिंग लगाने के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करने से बचें और आंखों व होंठों से थोड़ी दूरी बनाते हुए ही ब्लीच लगाएं। ब्लीच लगाने के बाद धूप में जाने से बचें लेकिन अगर बाहर जाना पड़े तो सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं।

pexels 1054048 12769897

शादी के समय शॉपिंग की दौड़-भाग से चेहरे और शरीर पर टैनिंग हो जाती है जिसके लिए आप शादी से कम से कम एक महीने पहले एंटी टैन ज़रूर कराएं।

pexels shubham kumar 360410229 14769354

अगर आप फेस पॉलिश कराना चाहती हैं तो बिना त्वचा की जांच करवाएं यह ट्रीटमेंट न लें। इस समय आप जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वे सभी ऑर्गेनिक होने चाहिए।

pexels guru praveen 169878542 15181110

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो एल्गी मास्क लगाएं। इतना ही नहीं आप चाहें तो कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर भी इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।