'The Kapil Sharma Show' पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘The Kapil Sharma Show’ पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है वजह

NULL

जिस बात के कयास लगाए जा रहे थे वो आखिरकार सच हो गया  सोनी टीवी पर आने वाला कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ चैनल ने ऑफ एयर कर दिया है, लेकिन चैनल ने कपिल को सजा देते हुए ऐसा नहीं किया है बल्कि शो एक छोटे से ब्रेक के बाद जल्द वापसी करेगा। चैनल का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने के चलते शो की शूटिंग बार-बार कैंसिल हो रही थी। कपिल शर्मा के शो को बंद करने के साथ ही चैनल ने उनके राइवल माने जाने वाले कृष्णा के शो के जरिये उन्हें रिप्लेस करने का फैसला भी कर लिया है।

kapilSharma1

पिछले काफी समय से ही ऐसी रिपोर्ट्स आती रही हैं जिनमें बड़े फिल्मी सितारों के कपिल शर्मा शो के सेट पर घंटों तक इंतजार करने का दावा किया जा रहा था। कपिल शर्मा ने हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान इस बात को स्वीकार भी किया था कि इन दिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है और उन्हें इसके चलते हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा।

kapilSharma2

कपिल शर्मा की खराब तबीयत को देखते हुए सोनी चैनल की ओर से उनके शो को ब्रेक देने का फैसला किया गया है। हालांकि, इसके साथ ही अभी यह नहीं बताया है कि आखिर कितने समय के बाद कपिल शर्मा सोनी टीवी पर एक बार फिर वापसी करेंगे।

kapilSharma4

चैनल के अधिकारी की ओर से कपिल शर्मा के शो को ब्रेक देने की बात बताता हुए कहा गया है कि वह शनिवार और रविवार रात को 9 बजे कृष्णा अभिषेक का शो ‘ड्रामा कंपनी’ टेलीकास्ट होगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है जब कपिल शर्मा की वापसी होगी तब उनके शो के टेलीकास्ट होने का टाइम भी बदल दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब कपिल शर्मा को वापस आने पर रात 10 बजे का टाइम स्लॉट दिया जा सकता है।

kapilSharma5

बता दें कि इस वक्त कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय तक दर्शकों को एंटरटेन करके टीआरपी में पहले नंबर पर रहने वाला कपिल शर्मा को शो इन दिनों टॉप 20 से भी बाहर चला गया है। कपिल शर्मा के इस बुरे वक्त में हाल ही में उनका शो ज्वाइन करने वाली उपासना सिंह और भारती सिंह ने भी नये शोज को ज्वाइन कर लिया है।

KapilSharmaShow6

कपिल शर्मा के लिए इस मुश्किल वक्त की शुरुआत करीब 6 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े से हुई थी। इस झगड़े की वजह से सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुंगधा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि, चंदन प्रभाकर तो कपिल शर्मा से विवाद सुलझ जाने के बाद शो पर वापस लौट आए थे, लेकिन अली असगर और सुंगधा ने कपिल के राइवल कृष्णा का शो ज्वाइन कर लिया।

kapilSharma6

इस विवाद के बाद से ही एक तरफ जहां कपिल शर्मा के शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही थी तो दूसरी ओर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से शो की शूटिंग भी कैंसिल होने लगी। शो के शूटिंग कैंसिल होने की वजह से शाहरुख खान, ‘मुबारकां’ की स्टार कास्ट और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड स्टार्स को बिना प्रमोशन के ही शो के सेट से वापस जाना पड़ा था।

kapilSharma7

हालांकि ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि कपिल से परेशान होकर चैनल उनका शो बंद करने पर विचार कर रहा है लेकिन चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि ऐसा नहीं है शो अब भी वहीं है ब्रेक के दौरान शो का रिपीट टेलीकास्ट रात  8 बजे दिखाया जाएगा। इस बीच नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं होगी।

kapilSharma9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।