ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली के खिलाफ खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, धोखाधड़ी का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली के खिलाफ खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, धोखाधड़ी का लगाया आरोप

हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के बीच चल रही लड़ाई अब और भी ज़्यादा अग्ली

हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के बीच चल रही लड़ाई अब और भी ज़्यादा अग्ली टर्न लेती नज़र आ रही है। इन दोनों के बिगड़ते रिश्ते ने अब एक बार फिर लोगो को हैरान कर दिया है। ये एक्स कपल अब एक बार फिर किसी वजह से कोर्ट पहुंच गया है।
1645255263 angelina jolie brad pitt getty images
ब्रैड पिट ने एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को कोर्ट में घसीटने का कदम उठाया है। ब्रैड पिट ने एक्ट्रेस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दायर किया है। ब्रैड पिट का कहना है कि एंजेलिना जोली ने बिना अनुमति एक प्रॉपर्टी को बेच दिया जबकि दोनों इसमें हिस्सेदार थे।
दरअसल, 2008 में ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने फ्रांसीसी कंपनी चेटो मिरावल में हिस्सेदारी से एक घर और वाइनरी खरीदा था। इसके अलावा दोनों ने यह भी तय किया था कि दोनों आपसी सहमति से ही अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। लेकिन एंजेलिना ने ब्रैड से बिना बात किए पिछले साल अक्तूबर में अपना हिस्सा बेच दिया। जिसके बाद अब ब्रैड ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
1645255287 5f61f 16451685540245 1920
आपको बता दे, मशहूर सितारे एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में से एक माने जाते हैं। दोनों के इश्क के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में थे। 2011 में एंजेलिना और ब्रैड ने शादी कर ली। हालांकि पांच साल बाद यानी 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। तब से लेकर अब तक दोनों के बीच कई विवादों की खबरें सामने आई हैं। ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद जारी है। फिलहाल कोर्ट ने ब्रैड पिट और एंजेलिना को बच्चों की ज्वॉइंट कस्टडी सौंपी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।