आखिरकार हुआ Brad Pitt-Angelina Jolie का तलाक, 8 साल बाद खत्म हुई कानूनी लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिरकार हुआ Brad Pitt-Angelina Jolie का तलाक, 8 साल बाद खत्म हुई कानूनी लड़ाई

ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का तलाक, 8 साल बाद समाप्त हुआ विवाद

हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट पावर कपल थे. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि एंजेलिना के आरोपों को ब्रैड पिट ने नकार दिया था. तलाक की प्रक्रिया में 8 साल का वक्त लगा और अब दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. एंजेलिना के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

116826275

वकील ने क्या कहा?

वकील जेम्स साइमन ने एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा- 8 साल से ज्यादा समय पहले एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी डाल दी थी. ये उस समय से ही शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर सच कहूं तो एंजेलिना इन सबसे थक चुकी हैं. लेकिन उन्हें अब इस बात की राहत है कि ये सबकुछ आखिरकार खत्म हो चुका है. इसमें कलाकारों द्वारा जूरी से सुनवाई का अनुरोध किया गया है. इस सुनवाई में समझौते को लेकर जो भी कन्फ्यूजन है उसे दूर कर दिया जाएगा.

37641428605

क्या था मामला?

एंजेलिना ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूरोप से लौटते समय प्राइवेट जेट फ्लाइट में ब्रैड पिट ने उनके और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया। साल 2019 में जज ने एंजेलिना को तलाकशुदा और सिंगल घोषित कर दिया था, लेकिन संपत्तियों और बच्चों की कस्टडी का मामला अभी भी लंबित था।

befunky collage 33 1735624166

एंजेलिना की टूटी तीसरी शादी

एंजेलिना जोली की बात करें तो 49 साल की एक्ट्रेस की ये तीसरी शादी थी. उनकी पहली शादी 1996 में जॉनी ली मिलर के साथ हुई थी. ये शादी 4 साल तक चली थी. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी शादी बिली बॉब थॉर्टन से की थी. उनकी ये शादी सिर्फ 3 साल ही चल सकी थी. वहीं बात करें एक्ट्रेस की तीसरी शादी की तो ये उन्होंने 2014 में ब्रैड पिट से की थी. अब इस शादी का भी अंत हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।