मुंबई एयरपोर्ट से मुंह छुपाकर भागती राखी सावंत को देख बॉयफ्रेंड आदिल हुए हैरान, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई एयरपोर्ट से मुंह छुपाकर भागती राखी सावंत को देख बॉयफ्रेंड आदिल हुए हैरान, वीडियो वायरल

राखी सावंत किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर राखी का एक

राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले
दिनों राखी ने अपने एक्स हसबैंड रितेश पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए
पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। राखी अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से लोगों
की अटेंशन लेती रहती है
, इस बार भी राखी अपनी ऐसी ही एक हरकत की
वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।

1655539330 02spotted15

राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने
बॉयफ्रेंड आदिल के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं। वीडियो में राखी पैपराजी के
कैमरे को देखते ही मुंह छुपाकर भागने लगती है। राखी को अचानक भागता देख आदिल भी
  हैरान हो जाते है। इस वीडियो पर फैंस
जमकर कॉमेंट कर रहे है और राखी की इस हरकत को देखकर उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान
बता रहे है।
 

1655539291 rakhi sawant ritesh singh bigg boss

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का जो वीडियो सामने आया है उसमें एंटरटेनमेंट क्वीन
राखी मुंबई एयरपोर्ट पर
  अपने बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं। वीडियो
में वह अपने मुंह पर हाथ रखकर भागती दिख रही है। उन्हें ऐसे भागते देख उनके
बॉयफ्रेंड आदिल भी उनके पीछे जाते है और उनसे भागने की वजह पूछते है जिस पर राखी बताती
हैं कि वह अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल गई हैं।

 वीडियो में आगे राखी अपना फोन और बैग आदिल को पकड़ाती नजर आ रही है और अपना
पासपोर्ट ढूंढ़ने लगती हैं। अब सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ये कह रहे हैं कि क्या
राखी सच में अपना पासपोर्ट घर भूल गई हैं या फिर वो ड्रामा कर रही हैं। वीडियो पर
लोग जमकर कॉमेंट कर रहे है।
 

1655538687 screenshot 1
1655538693 screenshot 2
1655538702 screenshot 8
1655538712 screenshot 7
1655538724 screenshot 4

बता दें कि राखी इन दिनों आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस
ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि
इस बार मुझे मेंहदी भी लगेगी और मेरी
बारात भी आएगी।
हालांकि, राखी ने ये भी कहा कि वो नहीं जानती कि उनकी शादी कब होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।