पुलवामा में आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर लोगों का खौला खून, कप‍िल शर्मा शो से बाहर करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा में आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर लोगों का खौला खून, कप‍िल शर्मा शो से बाहर करने की मांग

NULL

14 फरवरी की वो काली शाम भारत के इतिहास में जुड़ गया है जो देश कभी भुला नहीं पाएगा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर ये आतंकी हमला हुआ है जिसमें 37 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद हर तरफ आक्रोश है देश का हर व्यक्ति गुस्से से भरा हुआ है।

b6bb1832 25b1 11e8 9f95 06a811d7e716

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है। इसको लेकर अपनी बात रख रहा है लेकिन नवजोत सिंह सिद्घू के एक बयान पर लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है।  पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू ने शुक्रवार को पूछा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

weather

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया कुछ ऐसा बयान

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिंद्घू ने अपनी बात रखते हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए और दूख जाहिर करते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई भी देश नहीं होता है। कोई मजहब नहीं होता। ना ही कोई धर्म होता है। लोहे को लोहा काटता है सांप जब काटता है तो उसका जहर ही उसका एंटी डोज भी होता है।

Siddhu Press Conference 1

इसके साथ ही ऐसा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,’ मुट्ठी भर लोगों के लिए, क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को दोषी ठहरा सकते हैं? ” उन्होंने यह भी कहा, ‘यह (हमला) एक कायरतापूर्ण काम है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा दी जानी चाहिए।’

729784 sidhu new

 

 

नवजोत सिंह सिद्घू के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं कपिल शर्मा शो को भी बायकॉट करने की धमकी दी गई है। ट्विटर पर यूजर्स सोनी टीवी और कॉमेडियन कपिल शर्मा से नवजोत सिंह सिद्घू को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लोग ऐसा कह रहें हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह शो नहीं देखेंगे।

1#

Screenshot 7 10

 

2#

Screenshot 2 29

 

3#

Screenshot 3 24

 

4#

Screenshot 4 19

 

5#

Screenshot 5 15

 

6#

Screenshot 6 13

 

 

बता दें कि इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्घू पर पाक सेना चीफ से गले मिलने पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। अब हाल ही में नवजोत सिंह सिद्घू ने हमले के बाद ट्वीट कर कहा कि भारत-पाकिस्तान को बातचीत कर इस मुद्दे का कोई ना कोई हल निकालना चाहिए। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया यूसर्ज को खून खौल रहा है।

पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा निंदा नहीं अब बदला चाहिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।