Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का जलवा, जानें रविवार की कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का जलवा, जानें रविवार की कमाई

तीन सुपरहिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बॉक्स ऑफिस पर इस रविवार को तीन फिल्मों ने धूम मचाई। ‘भूल चूक माफ’ ने तीसरे दिन 11.51 करोड़ की कमाई की, ‘रेड 2’ ने 25वें दिन 2.26 करोड़ जुटाए, जबकि ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने नौवें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया। तीनों फिल्मों की कमाई ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

बॉक्स ऑफिस ( Box office ) पर इस रविवार को तीन बड़ी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है। राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) और वामिका गब्बी ( Wamiqa Gabbi) की ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) ने रिलीज ( Release ) के तीसरे दिन 11.51 करोड़ रुपये कमाए और अब तक कुल 28.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Collection ) कर चुकी है। दूसरी ओर, अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की ‘रेड 2’ ( Raid 2) को 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत है। 25वें दिन 2.26 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने कुल 161.96 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। वहीं, टॉम क्रूज ( Tom Cruise)  की एक्शन से भरपूर ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ( Mission Impossible 8) ने नौवें दिन 7.00 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कलेक्शन 72.30 करोड़ रुपये हो गया है। तीनों ही फिल्मों ने अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को प्रभावित किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इनकी कमाई आने वाले दिनों में क्या रुख लेती है।

Box Office Collection

रविवार को बॉक्स ऑफिस पर खूब चली टिकटें

संडे का दिन हमेशा से फिल्मों के लिए खास होता है, और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ। टिकट खिड़की पर तीन बड़ी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं – राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी ( Wamiqa Gabbi ) की ‘भूल चूक माफ’, ( Bhool Chuk Maaf ) अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की ‘रेड 2’ ( Raid 2) और टॉम क्रूज ( Tom Cruise ) की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ( Mission Impossible 8) ।

Bhool Chuk Maaf

‘भूल चूक माफ’ का दमदार प्रदर्शन

राजकुमार राव ( Rajkumar Rao )  की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ( Bhool Chuk Maaf ) को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और तीसरे दिन फिल्म ने 11.51 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक यह फिल्म कुल 28.01 करोड़ रुपये का बिजनेस ( Business )  कर चुकी है, जो एक अच्छे ट्रेंड की ओर इशारा करता है।

Raid 2

रेड 2’ की कमाई अब भी जारी

अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की ‘रेड 2’ (Raid 2) को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई अब भी थमी नहीं है। 25वें दिन फिल्म ने 2.26 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 161.96 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

अस्पताल में 19 दिन बाद Pawandeep Rajan की हालत में सुधार, जल्द मिलेगी छुट्टी?

Mission Impossible 8

‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की रफ्तार बरकरार

हॉलीवुड ( Hollywood) एक्शन फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ( Mission Impossible 8) को नौ दिन हो चुके हैं। नौंवे दिन फिल्म ने 7.00 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक का कलेक्शन 72.30 करोड़ रुपये हो गया है।

Box Office Collection

नजरें टिकी हैं आने वाले दिनों पर

तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस ( Box Office ) पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन असली परीक्षा अब शुरू होगी। देखना यह है कि ये फिल्में आने वाले हफ्तों में कितनी लंबी रेस तय कर पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।