Box Office Collection : 'Dhadak' ने की ताबड़तोड़ कमाई,अब मुनाफे की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Box office Collection : ‘Dhadak’ ने की ताबड़तोड़ कमाई,अब मुनाफे की तैयारी

फिल्म ‘Dhadak’ के साथ दर्शकों ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर

फिल्म ‘Dhadak’ के साथ दर्शकों ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की जोड़ी को दिल से पसंद किया है। फिल्म ‘धड़क’ में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर  की केमेस्ट्री के साथ इस दोनों की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई।

1 397

फिल्म ‘Dhadak’ फिल्म सैराट का हिन्दी रिमेक होने के बाद भी इसके कलेक्शन का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ ही रहा है। पहले तीन दिन में तकरीबन 34 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद फिल्म धड़क ने पहले सोमवार का टेस्ट भी पास कर लिया है।

2 235

बता दें कि हमेशा ही फिल्मों को इस दिन की कमाई कसौटी पर रखा जाता है क्योंकि दो दिन की छुट्टी के बाद यदि पहले वर्किंग डे वाले दिन पर भी फिल्म कमाती है तो सीधी सी बात है कि दर्शकों के बीच उसे काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

3 203

जान्‍हवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क को पहले द‍िन 8.71 करोड़ की ओपन‍िंग मिली थी। वहीं रिलीज के दूसरे द‍िन यानी शन‍िवार को इसकी कमाई 11.04 करोड़ रही।

4 183

तीसरे दिन यानी संडे को भी ‘Dhadak’ की कमाई में उछाल आया और फ‍िल्‍म ने 13.92 करोड़ का बिनजनेस किया। इसके बाद सभी की निगाहें सोमवार की कमाई पर लगी थीं जिसमें भी धड़क कामयाब रही। फ‍िल्‍म ने रिलीज के चौथे दिन 5.50 करोड़ की कलेक्‍शन की।

5 165

फिल्म ‘धड़क’ की स्टारकास्ट की फीस जानकर हैरान रह जायेंगे आप

50 करोड़ में बनी है ‘धड़क’…

फिल्म ‘Dhadak’ का ओवरऑल बजट करीब 50 करोड़ है। फिल्म ने अब तक 39 करोड़ कमा लिए हैं। मतलब एक-दो दिन में ही ये मूवी अपने बजट के करीब पहुंच जाएगी और फिर फिल्ममेकर्स को मुनाफा देगी।

फिल्म ‘Dhadak’ मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है। ‘धड़क’ फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर ने किया है। बता दें इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट ईशान खट्टर हैं।

6 147

फिल्म में जाह्नवी ईशान के अलावा भी फिल्म में आशुतोष राणा ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म आसानी से बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल कर लेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।