जान्हवी कपूर की खूबसूरती पर देश का हर लड़का फिदा है। एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी सभी का दिल जीत जाती है। जान्हवी मे लोग अक्सर उनकी मां यानी श्रीदेवी की झलक तलाशते है। एक्ट्रेस चाहे इंडियन कपड़ो मे हो या बेहद ग्लैमरस अवतार मे, कोई भी उनसे अपने नज़रे नहीं हटा पाता। हर लड़का जान्हवी कपूर से शादी करने का सपना देखता है। अगर आप भी ये सपना देख रहे है तो आपको बता दे आपका ये ख्वाब हकीकत मे बदल सकता है।
लेकिन कैसे? दरअसल बोनी कपूर इन दिनों बेटी जान्हवी के लिए पति और अपने लिए एक दामाद तलाश रहे है। लेकिन उन्होंने अपने होने वाले दामाद के लिए कुछ शर्ते रखी है, अगर आप उन शर्तो को पूरा कर देंगे को आपको भी जान्हवी कपूर से शादी करने का चांस मिल सकता है। बता दे, हर माता-पिता बेटी की शादी का सपना संजोते हैं। इसी तरह बोनी कपूर के भी अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी की शादी को लेकर कुछ सपने हैं।
हालांकि, वह फिलहाल अपनी बेटियों की शादी नहीं कर रहे हैं, लेकिन दामाद में क्या खूबियां होनी चाहिए, यह उन्होंने सोच रखा है। इस बात का खुलासा खुद जान्हवी कपूर ने किया है। हाल ही में जान्हवी कपूर ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर उनके लिए कैसा पति चाहते हैं?
दरअसल बोनी कपूर चाहते हैं कि जान्हवी को उनसे भी लंबा पति मिले। जान्हवी का कहना है, ‘पापा की बस यही ख्वाहिश है। उन्हें किसी और चीज से फर्क नहीं पड़ता है। वह कहते हैं कि जान्हवी का होने वाला पति मेरे जितना लंबा होना चाहिए और मेरे पापा की हाइट 6’1 है।’
इसके अलावा जान्हवी ने कहा, ‘पापा मुझसे और खुशी से कहते हैं कि तुम्हारी शादी से पहले मैं चाहता हूं कि तुम दोनों दुनिया घूम लो, ताकि जाकर अपने पति को बता सको कि तुमसे शादी करने से पहले मेरे पिता ने मुझे पूरी दुनिया घुमाई है।’ जान्हवी ने आगे कहा कि मुझे अब एहसास होता है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? वह यह तय करना चाहते हैं कि जिस इंसान से भी हम शादी करें, वह मेरे और खुशी के साथ भी वैसा ही व्यवहार करे, जैसा पापा करते हैं।