बोनी कपूर ने सलमान खान की इन शर्तो से तंग आकर एक्टर को नो एंट्री के सीक्वल से किया बाहर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोनी कपूर ने सलमान खान की इन शर्तो से तंग आकर एक्टर को नो एंट्री के सीक्वल से किया बाहर?

नो एंट्री के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं फैंस अब फिल्म में सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ समय पहले सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई थी। फैंस ये सुनकर काफी एक्साइटेड थे कि सलमान की इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल आने वाला है। लेकिन अब प्लान बदल चूका है। ये खबर सुनकर भाईजान  के फैंस काफी निराश होने वाले है। 
1667035790 p90105 p v8 aa
ऐसा नहीं है कि ये फिल्म नहीं बनेगी लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म में सलमान नज़र नहीं आएंगे। जी हां, नो एंट्री के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं फैंस अब फिल्म में सलमान खान को नहीं देख पाएंगे। वैसे दावा तो यही किया जा रहा था कि फिल्म अपने ओरिजिनल स्टार कास्ट के साथ लौटेगी। 
1667035808 no entry sequel starring salman khan confirmed by anees bazmee 1
लेकिन फिर बाद में ये खबरें भी सामने आईं कि कानूनी पचड़ों की वजह से इस फिल्म पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन अब एक नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो, सलमान खान और बोनी कपूर के बीच अनबन के चलते प्रोड्यूसर ने सलमान के बिना ही नो एंट्री का सीक्वल बनाने का फैसला किया है। खबर तो ये भी है कि फिल्म का पूरा काम सही चल रहा था, लेकिन बाद में सलमान खान ने इच्छा जाहिर की, कि वो फिल्म का पूरा प्रोडक्शन संभालना चाहते हैं। 
1667035849 salman khan boney kapoor
जी हां, जब सलमान ने ‘नो एंट्री में एंट्री’ के प्रोडक्शन पर पूरी तरह अपना कंट्रोल करने की इच्छा जाहिर की तो फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर उनकी इस शर्त से सहमत नहीं हुए। सलमान के इस फैसले के चलते बोनी और उनके बीच अनबन हो गई और बोनी ने उन्हें अपनी फिल्म से ही निकाल दिया। 
1667035910 salman khan copy
रिपोर्ट का कहना है कि सलमान खान ना सिर्फ फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के मालिक बनना चाहते थे, बल्कि वो फ्रेंचाइजी के नेगेटिव और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स भी अपने पास रखना चाहते थे। सलमान खान की इन्ही शर्तों की वजह से बोनी नाराज हो गए हैं। जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल बिना सलमान के ही बनाने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।