बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बीते साल फिल्म धड़क ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर ने काम किया टी है। फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें आ रही थी।
अब भी दोनों के बीच रिलेशनशिप होने की ख़बरें है पर जाह्नवी कपूर और ईशान का कहना है की वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है। अब जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
एक मीडिया इंटरव्यू में में बोनी कपूर ने कहा, ” जाह्नवी और ईशान ने फिल्म धड़क में एक साथ काम किया है। इस फिल्म से पहले ही दोनों में अच्छी दोस्ती है। में अपनी बेटी की इज्जत करता हूं और ईशान के साथ उसकी दोस्ती भी सही है।
बोनी कपूर से पूछा गया कि जाह्नवी और ईशान को काफी बार एक साथ स्पॉट किया जाता है और खबर यहाँ तक भी है की ईशान अक्सर जाह्नवी से मिलने घर आते रहते हैं? बोनी कपूर ने इन ख़बरों को सिरे से नकार दिया।
बोनी कपूर का कहना है कि , ” ये सब फ़िज़ूल और बकवास है। फिल्म धड़क के रिलीज़ होने के बाद ईशान कभी हमारे घर नहीं आये और जहां तक रिलेशनशिप की बात है ऐसा कुछ नहीं है, उनके बीच सिर्फ दोस्ती भर है।
आपको बता दें फिल्म धड़क में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के बीच काफी शानदार केमिस्ट्री देखी गयी थी। फिल्म रिलीज़ के बाद अक्सर दोनों को पार्टीज और इवेंट्स में एक साथ देखा गया है।
हाल ही में ये खबर काफी वायरल हुई थी कि ईशान अक्सर जाह्नवी के घर जाया करते हैं और उनके घर वालों को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। ईशान की जान्हवी के घर काफी खातिरदारी भी होती है पर अब बोनी कपूर ने इन बातों को महज़ अफवाह बताया है।