बॉलीवुड के टॉप कॉमेडी एक्टर्स और उनके बेटे जो किसी अभिनेता से कम नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के टॉप कॉमेडी एक्टर्स और उनके बेटे जो किसी अभिनेता से कम नहीं

NULL

बॉलीवुड की फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर आये दिन नये-नये कर्तिमान स्थापति कर रही है। आज के समय में बॉलीवुड की फिल्मों का स्तर इतना बढ़ चुका है कि हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रहीं हैं। जिस तरह कोई सब्जी बिना नामक के बेस्वाद होती है बिल्कुल ठीक उसी तरह यदि फिल्म में कॉमेडी ना हो तो दर्शकों को मजा नहीं आता है।

Paresh Rawal

वहीं यदि फिल्म में कोई कहानी नहीं हो लेकिन कॉमेडी का जादू हो तो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है। बॉलीवुड में कई ऐसे कॉमेडियंस हुए हैं जिन्होंने अपने दम से फिल्म को हिट कराया है।

Boman Irani

यह सितारे कॉमिड के जारिए उभरकर सामने आए हैं। और आज के समय में इन महान कॉमेडियंस एक्ट्रेरो ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही फेमश कॉमेडियंस के बेटो से रूबरू करवाने जा रहें हैं जिन्हें आपने नहीं देखा होगा आज से पहले।

Govardhan Asrani

कादर खान-सरफराज खान:
300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके फेमस अभिनेता और कॉमेडियन कादर खान के बेटे सरफराज सलमान खान की कुछ फिल्मों में उनके दोस्त के रोल में दिखाई दें चुके हैं।
Kader Khan - Sarfaraz Khan

गोविंदा – यशवर्धन :
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडियंस में से गोविंदा एक हैं। गोविंदा के बेटे यशवर्धन बहुत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।Govinda - Yashvardhan

जॉनी लीवर-जेस्सी लीवर:
बॉलीवुड के सबसे दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर के बेटे जैसे लीवर एक म्यूजिशियन हैं जो जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।Jesse Liverपरेश रावल-आदित्य और अनिरुद्ध :
बॉलीवुड को हेरा फेरी,मालामाल वीकली और वेलकम जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले परेश रावल के दो बेटे हैं जिनके नाम आदित्य आक्र अनिरूद्घ रावल है। Paresh Rawal

लंदन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स से थिएटर की पढ़ाई करने वाले आदित्य ‘द क्वीन’ जैसे नाटक को लिख और डायरेक्ट कर चुके हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।