साउथ के इन सुपरस्टार की बॉडीबिल्डिंग के आगे बॉलीवुड सितारे भी पानी भरते है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ के इन सुपरस्टार की बॉडीबिल्डिंग के आगे बॉलीवुड सितारे भी पानी भरते है

NULL

बॉलीवुड सितारे अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर होते है। आपने कई एक्टरों के बारे में सुना होगा जो अपनी शानदार बॉडी से युवा जनरेशन के साथ – साथ मिडिल एज के लोगों के लिए भी एक आइकॉन बन गए है। सलमान खान , ह्रितिक रोशन के बाद शाहरुख़ और आमिर ने भी अपने एब्स बनाकर लोगों के सामने बॉडीबिल्डिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया है।

Bollywood starsलेकिन आज हम आपको बता रहे है साऊथ के कुछ अभिनेताओं के बारे में जो आजकल साउथ इंडियन सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड फैंस को भी खूब पसंद आ रहे है। बॉडी बनाने के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से ये एक कदम आगे ही है। आईये जानते है साउथ के तीन सुपरस्टार के बारे में जो बॉलीवुड अभिनेताओं से बेहतर फिज़िक रखते है।

2 49राणा दुगुब्बति: राणा दुगुब्बति जो की बाहुबली के विलेन थे उन्हें तो हम सभी जानते हैं। राणा की फिल्म रिलीज़ होने से पहले एक फोटो लीक हुयी थी जिसमें वह जिम में ट्रेनर के साथ खड़े अपनी बॉडी दिखा रहे थे जो लोगों को काफी पसंद आया।

3 33फिल्म की शूटिंग के दौरान कारन जौहर ने बताया था कि राणा की बॉडी को प्रभास से बड़ा रखा गया है ताकि वह विलेन के रोल में और भी जबरदस्त लगें।बाहुबली की सफलता के बाद अब इन्हे हॉलीवुड से भी ऑफर आ रही है क्योंकि इनका काम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब धूम मचा रहा है।

4 31प्रभास: प्रभास जो की एझ साउथ सिनेमा के बाहुबली बन चुके हैं साउथ के सबसे स्मार्ट एक्टर में से माने जाते हैं। प्रभास ने बाहुबली 2 के लिए अपनी बॉडी की ट्रेनिंग काफी अच्छी ली थी।

prabhaasभले ही फिल्म की ज़रूरतों के हिसाब से उनकी बॉडी राणा से कम रखी गयी लेकिन उनके स्टाइल को भी लोगो ने फिल्म में बेहद पसंद किया।बाहुबली फिल्म में उन्होंने अपनी ताकत का जो प्रदर्शन किया था वो दर्शकों को खूब पसंद आया था।

Allu Arjunअल्लू अर्जुन: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन आज साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। अल्लू अर्जुन साउथ के न सिर्फ सबसे अच्छे डांसर बल्कि सबसे अच्छी बॉडी रखने वालों में से एक हैं।

Allu Arjunउनकी हाल ही में आयी फिल्म डीजे में उन्होंने अपनी बॉडी दिखाई है जो लोंगों को काफी पसंद आयी है। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में दो रोल निभाए है5 एक ब्रह्मचारी पंडित और एक स्टाइलिश माफिया का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।