बॉलीवुड सितारे अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर होते है। आपने कई एक्टरों के बारे में सुना होगा जो अपनी शानदार बॉडी से युवा जनरेशन के साथ – साथ मिडिल एज के लोगों के लिए भी एक आइकॉन बन गए है। सलमान खान , ह्रितिक रोशन के बाद शाहरुख़ और आमिर ने भी अपने एब्स बनाकर लोगों के सामने बॉडीबिल्डिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया है।
लेकिन आज हम आपको बता रहे है साऊथ के कुछ अभिनेताओं के बारे में जो आजकल साउथ इंडियन सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड फैंस को भी खूब पसंद आ रहे है। बॉडी बनाने के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से ये एक कदम आगे ही है। आईये जानते है साउथ के तीन सुपरस्टार के बारे में जो बॉलीवुड अभिनेताओं से बेहतर फिज़िक रखते है।
राणा दुगुब्बति: राणा दुगुब्बति जो की बाहुबली के विलेन थे उन्हें तो हम सभी जानते हैं। राणा की फिल्म रिलीज़ होने से पहले एक फोटो लीक हुयी थी जिसमें वह जिम में ट्रेनर के साथ खड़े अपनी बॉडी दिखा रहे थे जो लोगों को काफी पसंद आया।
फिल्म की शूटिंग के दौरान कारन जौहर ने बताया था कि राणा की बॉडी को प्रभास से बड़ा रखा गया है ताकि वह विलेन के रोल में और भी जबरदस्त लगें।बाहुबली की सफलता के बाद अब इन्हे हॉलीवुड से भी ऑफर आ रही है क्योंकि इनका काम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब धूम मचा रहा है।
प्रभास: प्रभास जो की एझ साउथ सिनेमा के बाहुबली बन चुके हैं साउथ के सबसे स्मार्ट एक्टर में से माने जाते हैं। प्रभास ने बाहुबली 2 के लिए अपनी बॉडी की ट्रेनिंग काफी अच्छी ली थी।
भले ही फिल्म की ज़रूरतों के हिसाब से उनकी बॉडी राणा से कम रखी गयी लेकिन उनके स्टाइल को भी लोगो ने फिल्म में बेहद पसंद किया।बाहुबली फिल्म में उन्होंने अपनी ताकत का जो प्रदर्शन किया था वो दर्शकों को खूब पसंद आया था।
अल्लू अर्जुन: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन आज साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। अल्लू अर्जुन साउथ के न सिर्फ सबसे अच्छे डांसर बल्कि सबसे अच्छी बॉडी रखने वालों में से एक हैं।
उनकी हाल ही में आयी फिल्म डीजे में उन्होंने अपनी बॉडी दिखाई है जो लोंगों को काफी पसंद आयी है। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में दो रोल निभाए है5 एक ब्रह्मचारी पंडित और एक स्टाइलिश माफिया का।