बॉलीवुड के किंग खान फ्लॉप फिम्स के बाद भी सबसे अमीर अभिनेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के किंग खान फ्लॉप फिम्स के बाद भी सबसे अमीर अभिनेता

NULL

शाहरुख़ खान आज जिस मुकाम पर है बेशक उन्हें किंग खान कहा जाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। लेकिन सफलता के साथ-साथ इन्हें भी असफलता का स्वाद चखना पड़ता है और यही तो जिंदगी के असल मायनों में से एक है। दोस्तों आज हम आपको बता रहे है शाहरुख़ खान के बारे में ऐसी दिलचस्प बात जिसे पढ़कर आपको काफी हैरानी होगी।

1 93जी हाँ शाहरुख़ की पिछली तीन फिल्मों के एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई फिर भी ये बॉलीवुड के सबसे अमीर और ‘राईस’ अभिनेता है।

3 17एक रिपोर्ट के अनुसार ताज़ा सर्वे में उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी नेट वर्थ के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया। जी हाँ जहाँ शाहरुख़ की नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर आंकी गयी वहीँ अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर रही।

srk1

शाहरुख़ की पिछली फिल्मे फैन और डिअर ज़िन्दगी बड़े परदे पर बुरी तरह ढेर हो गयी और रईस फिल्म भी आशा से विपरीत सिर्फ हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने लायक ही कमाई कर पायी। लेकिन इतना नुक्सान होने के बावजूद शाहरुख़ को सबसे अमीर अभिनेता का ताज के हकदार साबित हुए।

2 20इसकी सबसे बड़ी वजह है शाहरुख़ सिर्फ फिल्मों से पैसा नहीं कमाते बल्कि रेड चिल्लिज़ प्रोडक्शन , कोलकाता नाईट राइडर्स और ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी आय के बड़े स्त्रोत है। उनके पास रिलायंस ओर जिओ जैसे 40 से 50 बड़े और महंगे ब्रांड की एंडोर्समेंट है।

srk 20

शाहरुख़ आईपीएल की क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के 49% शेयर के हिस्सेदार है और अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर बनाई गयी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लिज़ के मालिक भी है। उनका प्रोडक्शन हाउस फिल्म निर्माण के साथ साथ vfx का काम भी करता है।

4 7मुंबई के मशहूर फॅमिली रेस्तरां किड्जानियाँ के भी 26% शेयर के मालिक किंग खान है, और दुबई में भी शाहरुख़ का एक होटल है। लेकिन शाहरुख़ जितने दौलत से अमीर है उनते दिल से भी है। दिल खोल कर दान देने वाले शाहरुख़ यूनेस्को से सामाजिक कार्यों के लिए अवार्ड भी प्राप्त कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।