बॉलीवुड जगत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्री है। इन अभिनेत्रियों के लाखो चाहने वाले हैं। जब कभी यह अभिनेत्रियां किसी मौके पर अपने फैंस के बीच में होती हैं तो अक्सर सबमें होड़ लग जाती हैं उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए। इनमें से इनके कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जो इनको देखने के साथ-साथ इनको छूना भी चाहते हैं। ऐसे में कुछ आम लड़कियों के साथ ही कई बड़ी अभिनेत्रियां भी हो चुकी हैं अपने ही फैंस के हाथों छेड़छाड़ का शिकार। तो आइए जानते है क्या हुआ इन एक्ट्रेसेस के साथ।
1.करीना कपूर खान
एक इवेंट के दौरान 2013 में करीना कपूर खान के साथ छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था। हुआ कुछ यूं कि इवेंट खत्म होने के बाद जब करीना बाहर आई तो काफी भीड़ लगी हुई थी कुछ लोगों ने उनके साथ उस दौरान छेड़छाड़ की। तभी करीना काफी ज्यादा घबरा गई। फिर बाद में करीना के बाउंसर्स ने उन्हें वहां से सेेफली बाहर निकाला।
2.तापसी पन्नू
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक इवेंट में खुलासा किया था कि दिल्ली में उन्हें अक्सर छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता था। उसी दौरान तापसी ने अपने कॉलेज के दिनों की बात बताते हुए कहा कि उन्हें लोग गलत तरीके से छूते और छेड़छाड़ करते थे। बहुत बार भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग उन्हें गलत जगह छू देते थे।
3.कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कैटरीना कैफ साउथ कोलकाता की एक दुर्गा पूजा फंक्शन में शमिल होने गई थी। इवेंट पूरा खत्म होने के बाद वहां मौजूद लोग कैटरीना के साथ उनकी सिक्युरिटी को हटाते हुए उनके साथ छेडख़ानी करने लगे।
4.सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा को एक इवेंट के दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने बहुत भद्दे कमेंट पास किए। बल्कि उन्हें जबरदस्ती छूने की कोशिश भी करी। उसके बाद बाउसंर्स सोनाक्षी को वहां से ले गए। इसके बाद सोनाक्षी रोने लगी।
5.सोनम कपूर
सोनम कपूर जब अपनी फिल्म रांक्षणा के प्रमोशन के लिए एक थिएटर में पहुंची तो उन्हें वहां कुछ फैंस उनके उनके साथ छेडख़ानी की हालांकि बाद में उनके को-स्टार धनुष ने सहायता की और वहां से उनको बाहर निकल दिया।
6.गौहर खान
गौहर टीवी रियलटी शो ‘इंडियाज रॉकस्टार’ के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग कर रही थीं। तभी मोहम्मद अकील नाम का एक शख्स ऑडियंस के बीच से उठकर स्टेज पर आया। उसने पहले गौहर के साथ छेड़खानी की और जब गौहर ने विरोध किया तो उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
7.अमीषा पटेल
ज्वैलरी शोरूम की लॉन्चिंग के सिलसिले में अमीषा पटेल गोरखपुर गई थी। उन्हें देख वहां काफी ज्यादा भीड़ इक्कट्ठाहो गई। जब अमीषा भीड़ से गुजरकर शोरूम के अंदर जाने लगी तो एक युवक ने उन्हें जबरदस्ती छुआ। इसके बाद गुस्से में आई अमीषा ने उसे थप्पड मार दिया।
8.सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन जब वे पुणे में एक ज्वैलरी स्टोर के इनॉग्रेशन के लिए गई थीं। जब वे वापस लौटीं और अपनी कार में बैठने की कोशिश कर रही थीं तभी भीड़ में कुछ लोगों ने उनसे छेड़खानी की।