बॉलीवुड के 6 सबसे खतरनाक विलेन जिन्हें असल जिंदगी में मिली है परियों जैसी पत्नियाँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के 6 सबसे खतरनाक विलेन जिन्हें असल जिंदगी में मिली है परियों जैसी पत्नियाँ

जी हाँ परदे पर भले ही इन्हे एक्ट्रेस ना मिली हो पर निजी जिंदगी में इन्हे बेहद खूबसूरत

फिल्म में जितना महत्वपूर्ण किरदार एक अभिनेता का होता है उतना ही महत्वपूर्ण भी होता है और विलेन के बिना फिल्म फिल्म की कहानी अधूरी ही लगेगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक कलाकार आये जिन्होंने बतौर नेगेटिव किरदार अपनी ख़ास पहचान बनायीं। लोगों के दिल में भले ही इनके लिए उतना प्यार ना हो पर निजी जिंदगी में ये भी कलाकार है जो दिए गए किरदार को परदे पर निभाते है। आज हम आपको कुछ नामी विलेन की निजी जिंदगी से जुडी है और वो है इन खतरनाक विलेनों की खूबसूरत पत्नियां ! जी हाँ परदे पर भले ही इन्हे एक्ट्रेस ना मिली हो पर निजी जिंदगी में इन्हे बेहद खूबसूरत पत्नियां मिली है। आईये में कौन कौन से विलेन है।

1.फ्रेडी दारूवाला :

बॉलीवुड विलेन

फिल्म हॉलिडे में इन्होने आतंकवादी का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनके विलेन के रूप को काफी सराहना भी मिली। इनकी पत्नी का नाम है क्रिस्टल बरियावां, जो ख़ूबसूरती अभिनेत्री से कम नहीं है।

2.अरुणोदय सिंह :

बॉलीवुड विलेन

कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके अरुणोदय सिंह एक दमदार विलेन के रूप में पहचान बना चुके है। परदे पर ये जितने खूंखार नजर आते है असल जिंदगी में उतने ही खुशमिजाज है। इनकी पत्नी का नाम है ली एल्टन जो बेहद खूबसूरत है।

3.निकितिन धीर :

बॉलीवुड विलेन

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में विलेन का किरदार निभाकर सुर्खियों में आये निकितिन बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जाना माना चेहरा है और इन्हे भी अपनी जीवन साथी के रूप में कृतिका जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस मिली है।

4.नील नितिन मुकेश :

बॉलीवुड विलेन

एक्टर से लेकर विलेन तक के किरदार में खास रंग जमाने वाले नील नितिन मुकेश की पत्नी का नाम है रुकमणी सहाय, ही बॉलीवुड से नहीं है पर किसी अभिनेत्री से कम भी नहीं है।

5.कबीर बेदी :

बॉलीवुड विलेन

बॉलीवुड में एक विलेन के रूप बिताने वाले कबीर बेदी ने साल 2016 में अपनी चौथी शादी की। इनकी पत्नी का नाम है परवीन दुसंज और इनकी खूबसूरती की बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कहीं भी कम नहीं लगती।

6.प्रकाश राज :

बॉलीवुड विलेन

वांटेड , सिंघम और दबंग 2 में अपने विलेन के किरदार से छा जाने वाले प्रकाश राज साउथ इंडियन सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक नामी अभिनेताओं में शुमार है। इनकी पत्नी है पोनी वर्मा और इनकी खूबसूरती भी देख लीजिये।

नेहा कक्कड़ लाइव परफॉरमेंस के दौरान स्टेज पर बिखरी, कहा इन दिनों डिप्रेशन में हूँ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।