अपनी खोई हुई चीज के लिए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लगाई गुहार- अरे भैया मदद कीजिए ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी खोई हुई चीज के लिए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लगाई गुहार- अरे भैया मदद कीजिए !

दरअसल अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है। अमिताभ जी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितना अपने अभिनय के लिए जाने जाते है उतना ही वो अपनी सोशल एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है। अमिताभ अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के साथ हमेशा जुड़े रहते है। 
1562243174 amitabh bachcahn (1)
अमिताभ ना सिर्फ अपनी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते है बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय लोगों के साथ बांटते है और उन्हें जागरूक करने की भरसक कोशिश करते है। 
1562243183 amitabh bachcahn (1)
हाल ही में अमिताभ बच्चन और आनंद महिंद्रा के बीच भी सोशल मीडिया पर बातचीत हुई थी जो सार्वजानिक तौर पर यूजर्स को काफी पसंद आयी थी। अब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
1562243189 amitabh bachcahn (2)
दरअसल अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है। अमिताभ जी अपने ट्वीट में लिखा है , ‘अरे भैया मदद कीजिए. अभी मैंने जब ‘संचय जल बेहतर कल ‘ अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहां, एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे. कृपा उसे फिर से लिख दीजिए: शायद कुछ ऐसा लिखा था कि ‘धरती जब संचालित करेगी जल’ etc.’
1562243227 tweet
अमिताभ ने इस ट्वीट में अपने ही अंदाज से जल संरक्षण जैसे मुद्दे परे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।  जल संकट ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए आने वाले समय में एक बड़ा संकट बनने वाला है और अगर हमने अभी से इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। 
1562243290 amitabh bachcahn (2)
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट से लोगों का ध्यान जल संरक्षण की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है और अपने ट्विटर परिवार से मदद मांगी है और इस कोट को वापस मांगा है। उम्मीद है अमिताभ जी की इस सामाजिक कोशिश पर सोशल मीडिया यूजर्स ध्यान केंद्रित करेंगे। 
1562243296 amitabh bachcahn (3)
वही अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।  साथ ही वो जल्द फिल्म ‘झुंड में भी अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।