Bollywood के सितारों की दीवानी तो पूरी दुनिया ही है। बॉलीवुड के स्टार किड्स एक लक्जरी लाइफ जीते हैं। इन स्टार किड्स को यह ऐशो-आराम उनके माता-पिता से विरासत में मिले हैं। इनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है।
यह स्टार किड्स महंगी से महंगी गाडिय़ों में घूमते हैं और महंगा से महंगा फोन इस्तेमाल करते हैं। इन स्टार किड्स की लाइफस्टाइल देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
हर कोई ऐसी लक्जरियस लाइफ की कामना भी करता है। आज के इस समय में हर किसी को गाडिय़ों का शौक होता है। खासकर युवाओं में गाडिय़ों का बहुत ज्यादा क्रेज होता है।
आज हम आपको Bollywood के ऐसे 7 स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास सबसे महंगी गाडिय़ां हैं।
1. सारा अली खान
सारा अली खान जो नवाब खानदान से ताल्लुक रखती हैं उनके पास बीएमडब्ल्यू सेडान कार है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी सारा अली खान है। सारा अली खान स्टारकिड होने के नाते एक लक्जरियस लाइफ जीती हैं। सारा जिस कार में घूमती हैं उसकी कीमत लाखों में हैं।
2. आर्यन खान
Bollywood किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी ऐशो आराम वाली जिंदगी जीते हैं। बता दें कि आर्यन खान ऑडी ए6 कार में घूमते हैं और इसकी कीमत लाखों में हैं।
3. सुहाना खान
Bollywood के अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने भाई आर्यन खान की तह लक्जरियस लाइफ जीती हैं। सुहाना खान के पास भी ऑडी ए6 ही है।
4. तैमूर अली खान
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तैमूर अली खान के बेटे हैं। सैफ और करीना अपने बेटे तैमूर का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं और वह उन्हें अच्छी लाइफस्टाइल देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान ने हाल ही में तैमूर को एक लाल जीप ग्रैंड चेेरोकी एसआरटी गिफ्ट में दी है।
5. इब्राहिम खान
Bollywood की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान को भी गाडिय़ों का बहुत शौक है। उनके पास अभी हौंडा सीआरवी है।
6. आहिल शर्मा
Bollywood के दबंग खान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल शर्मा हैं। सलमान खान ने अपने भांजे आहिल शर्मा को हाल ही में ब्लैक ऑडी गिफ्ट में दी है।
7. आरव कुमार
Bollywood के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार के पास रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ी में घूमते है।