इटली में ग्रैंड शादी करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेंगलुरू और मुंबई में दो शानदार रिसेप्शन दिए। इसके बाद दीपवीर ने 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एक बार फिर से अपनी शादी का रिसेप्शन रखा। दीपवीर की इस रिसेप्शन पार्टी में महानायक अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान,सैफ अली खान,करीना कपूर खान,ऐशवर्या राय बच्चन से लेकर खेल जगत के जाने माने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर,महेंद्र सिंह धोनी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी तक सभी शामिल हुए।
https://www.instagram.com/p/Bq2a3bHjm_R/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
दीपवीर की शादी में नहीं शामिल हुए बॉलीवुड के ये सितारें
1.रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दीपवीर के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल नहीं हुए। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रणबीर दीपिका की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रणबीर कपूर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी इस पार्टी में नहीं दिखी।
जो काफी ज्यादा गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि हाल ही में दीपिका और आलिया करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिखाई दी थी। वैसे बताया जा रहा है कि आलिया और रणवीर के पार्टी में न आने की वजह उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है। इस फिल्म की शूटिंग की वजह से ये दोनों रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके।
2.कंगना रनौत
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण की कैट फाइट की खबरें कई बार आ चुकी हैं। दोनों में कभी अच्छी दोस्ती रही हो ऐसा कभी दिखा नहीं। दोनों में बातचीत तब बंद हुई जब दीपिका को ”हैप्पी न्यू ईयर” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया और उस अवॉर्ड को उन्होंने कंगना को डेडिकेट कर दिया था। इसी केटेगरी में कंगना की फिल्म ”क्वीन” को भी नॉमिनेशन मिला था और ये बात कंगना को काफी बुरी लगी थी।
3.सुशांत सिंह
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को इस रिसेप्शन का निमंत्रण नहीं मिला था। सुशांत और रणवीर सिंह के बीच काफी वक्त से कोल्ड वार चल रहा है। इस कोल्ड वार की शुरूआत तब हुई जब सुशांत को फिल्म बेफिक्रे करने का मौका मिला। लेकिन बाद में ये फिल्म रणवीर सिंह को दे दी गई थी। जबकि सुशांत ने बाद में यह बोला कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर नहीं आया था।
4.इरफान खान
फिल्म पीकू में दीपिका के साथ काम कर चुके इरफान खान भी दीपवीर के इस वेडिंग रिसेप्शन में नहीं शामिल हो पाए। इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं और वह अपना इलाज लंदन में करवा रहे हैं।
5.सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी इस पार्टी में कहीं नजर नहीं आए। जबकि पहले इस बात की खबर आई थी कि सलमान इस पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं।
6.अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी दीपवीर के रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बने इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म 2.0 के प्रमोशन में बिजी रहे और इस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए।
7.अजय देवगन और काजोल
दीपवीर की पार्टी में बॉलीवुड की जोड़ी अजय देवगन और काजोल भी पार्टी में नहीं दिखे।
8.विन डीजल
दीपिका के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम कर चुके हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विन डीजल भी इस रिसेप्शन पर नहीं दिखाई दिए।
9.शाहिद कपूर
कहा जाता है की शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के बीच रिश्ते अच्छे नहीं शायद इसी वजह से शाहिद अपने को स्टार के वेडिंग रिसेप्शन में नहीं शामिल हुए।
10.अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन दीपवीर के ग्रैंड पार्टी में शिरकत करते नजर आए थे लेकिन अभिषेक बच्चन उनके साथ दिखाई नहीं दिए।