बॉलीवुड के ये सितारे अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ पढ़ाई में भी थे जीनियस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के ये सितारे अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ पढ़ाई में भी थे जीनियस

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे जिन्होंने फिल्मी कैरियर बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं

 बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे जिन्होंने फिल्मी कैरियर बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं किया। लेकिन ऐसे भी बहुत सारे सितारें हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा किया। ये स्टार्स बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे और इनमें से बहुत सारे सितारे ऐसे थे जिन्होंने बॉलीवुड में आने का सपना तक नहीं देखा था। तो आइए जानते हैं इन सेलेब्स के पढ़ाई के बारे में कि ये सितारें कितना पढ़े-लिखें हैं।

feature image ab

1.जॉन अब्राहम

अभिनेता जॉन अब्राहम ने बांबे स्‍कॉटिक स्कूल से पढाई की है। इसके बाद उन्‍होंने वहीं के जय हिंद कॉलेज इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है। सिर्फ़ यही नहीं, उनके पास MBA की डिग्री भी हासिल की है। बॉलीवुड में आने से पहले वो एक एडवरटाइज़िंग एजेंसी में मीडिया प्लानर थे। इतना ही हनीं वहीं कॉलेज में फुटबॉल टीम के कैप्‍टन भी रहे हैं।

Screenshot 1 4

2.प्रीति जिंटा

खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा ने कॉलेज की पढ़ाई शिमला के मशहूर सेंट बीड्ज कॉलेज से की है। उन्होंने इंगिल्श में बीए ऑनर्स भी किया है। इतना ही नहीं प्रीति जिंटा के पास क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

2017 2image 02 07 478682896s ll

3.करीना कपूर

करीना ने मुंबई के जमनाबाई नारसी स्‍कूल, देहरादून के वेल्‍हम गर्ल्‍स बोर्डिंग स्‍कूल से पढ़ाई की। उसके बाद मुंबई के मिठीबाई कॉलेज में उन्‍होंने दो साल तक वाणिज्‍य विषय का अध्‍ययन किया, लेकिन स्‍नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की।

1527499073 kareena

4.परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शुरूआती पढ़ाई कान्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। इसके बाद वह भी लंदन चली गईं। यहां पर उन्‍होंने मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की पढाई की।

Parineeti Chopra spokes about her marriage plans

5. अमिताभ बच्चन

दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने वाले अमिताभ बच्चन ने फिल्मी करियर की शुरूआत की। इसके बाद अमिताभ बच्चन को ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्ट्रेट की डिग्री से भी नवाज़ा गया।

640470 612806 amitabh bachchan 092817

6.शाहरुख खान

शाहरुख दिल्‍ली के रहने वाले हैं और उन्‍होंने सेंट कोलंबस स्‍कूल से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली के मशहूर हंसराज कॉलेज (1985-1988) से आर्थशास्‍त्र विषय में स्‍नातक की पढ़ाई पूरी की। शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय से जनसंचार में मास्‍टर डिग्री भी हासिल की लेकिन उसके बाद शाहरुख ने अभिनय को अपने क‍ॅरियर के रूप में चुना।shahrukh khan1

7.विद्या बालन

विद्या ने मुंबई के सेंट एंथनी स्‍कूल से स्‍कूली शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर कॉलेज से सामाज शास्‍त्र में स्‍नातक की पढ़ाई की।

vidya body b 02

8.अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने मुंबई में स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद मेसाचुसेट्स के टफ्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्‍त्र की पढ़ाई की है।

Screenshot 2 4

9.सोहा अली खान

सोहा अली खानका फ़िल्मी करियर बेशक उतना सही नहीं रहा हो लेकिन पढ़ाई में उनका कोई मुकाबला नहीं हैं। सोहा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की हैं और उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पूरा किया हैं। उन्हें इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल से भी नवाज़ा गया था।

sohaa 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।