ऐसे बॉलीवुड स्टार्स, जो एक्टिंग से पहले स्पोर्ट्स में भी खूब नाम कमा चुके है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे बॉलीवुड स्टार्स, जो एक्टिंग से पहले स्पोर्ट्स में भी खूब नाम कमा चुके है

NULL

बॉलीवुड सितारों को उनके अभिनय, इमोशन , डांस और उम्दा स्टंट्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है। बहुत कम ऐसे लोग है जो खेल जगत से आकर फिल्मों में सफल हुए है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिन्दा स्सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता पाने से पहले खेल जगत मे अपना दम दिखाया है और कई मैडल भी जीते है।

deepika padukone1. दिपिका पादुकोण: बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण फिल्मों में आने से पहले जानी मानी बैडमिंटन खिलाडी रह चुकी है और नेशनल लेवल खिलाड़ी रह चुकी है।

randeep hooda2.रणदीप हु़ड्डा : अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्मों में अपने संजीदा किरदारों के लिए जाने जाते है पर इससे पहले पोलो और शो जम्पिंग में काफ़ी नाम कमा चुके है। आपको बता दें रणदीप पेशेवर घुड़सवार है और कई मैडल जीत चुके है।

vidyut jamval3.विद्युत् जामवाल : बॉलीवुड में इनसे खतरनाक स्टंट्स शायद ही कोई करता है। इनके पास मार्शल आर्ट्स में डिग्री है और ये कई स्टेज परफोर्मेंस में अवार्ड जीत चुके है।

akshay kumar4. अक्षय कुमार ; बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जुडो कराटे में सिक्स्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट है और कई अवार्ड जीत चुके है। साथ ही इन्हें कराटे में ‘कटाना सम्मान’ से भी नवाज़ा गया है।

rahul bose5. राहुल बॉस : फिल्मों में ज्यादा कामयाब तो नहीं हुए राहुल पर इन्हें भी शानदार करैक्टर आर्टिस्ट माना जाता है। आपको बता दें राहुल बोस भारत की नेशनल रग्बी टीम के खिलाडी रह चुके है और कई इंटरनेशनल मैच देख चुके है।

dara singh6. दारा सिंह : वेटेरन अभिनेता दारा सिंह ने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्मों में आने से पहले दारा सिंह प्रोफेशनल रेसलर रह चुके है और कई नामी खिताब जीत चुके थे। दारा सिंह को अजेय माना जाता था क्योंकि उन्होंने 500 से ज्यादा कुश्तियां लड़ी पर कभी नहीं हारे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।