Bollywood Stars South Debut: साल 2025 में साउथ में डेब्यू करेंगे ये 6 बॉलीवुड स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Stars South Debut: साल 2025 में साउथ में डेब्यू करेंगे ये 6 बॉलीवुड स्टार्स

साल 2025 में साउथ फिल्मों में कदम रखेंगे ये 6 बॉलीवुड सितारे

4663815785845795040826105415566336852871074n

इस रिपोर्ट में हम आपको उन बॉलीवुड सितारों से मिलवाने जा रहे हैं, जो बहुत जल्द अपनी एक्टिंग का हुनर साउथ सिनेमा में भी दिखाने वाले हैं, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल है

43109551210791065067089614220907489225224377n

बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर खान 2025 में साउथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगी

42543783232358295033935147833653134641939067n

उनके इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन करीना इसे “बड़ा साउथ फिल्म प्रोजेक्ट” कह चुकी हैं

4623593495373379588754493946511664287614401n

शनाया कपूर बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में अपना डेब्यू “वृषभा” फिल्म के साथ कर रही हैं, इस फिल्म में वो सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नज़र आएंगी

46514785412433359502363785731928890498112942n

मोहनलाल के अलावा फिल्म में रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं

4586906115344172191087752582337213312137718n

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा समर्थित और एकता कपूर द्वारा सह-निर्मित, ‘वृषभा’ एक उच्च बजट वाली तेलुगु-मलयालम द्विभाषी फिल्म है, जो प्रशंसित फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित है

468458457178831113061735537946462270152632788n

‘मिर्जापुर’ और ‘विक्टोरिया’ एंड ‘अब्दुल’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अली फज़ल 2025 में पैन-इंडिया फिल्म “ठग लाइफ” के ज़रिए साउथ में अपना डेब्यू करेंगे

39796945310437522234452393332193488183377045n

इस फिल्म में वो लेजेंडरी कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, साउथ के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस मल्टी-लैंग्वेज फिल्म से अली एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने वाले हैं

470193115184736012380315439075618123094219197n

‘फाइटर’ और ‘गुड़गांव’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं

470680247184734197290315431172648439615015259n

उनकी पहली साउथ फिल्म “टॉक्सिक” है, जिसमें वह यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के साथ नज़र आएंगे

4653018425485399012065645617765205911313552n

‘द रेलवे मैन’ और ‘अस्पिरेंट्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाने वाले सनी हिंदुजा मलयालम फिल्म “हेलो मम्मी” के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं

4667287889491303670282898765407486860817529n

यह कॉमेडी-हॉरर फिल्म डर और हंसी का एक दिलचस्प मिश्रण है, जो एक अभिनेता के रूप में सनी की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करती है

4724684216079979485854342809983594075496852nShweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगा दी थी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।