बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होंने अवार्ड तो बहुत जीते पर आज तक एक भी 100 करोड़ी फिल्म नहीं दे पाए ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होंने अवार्ड तो बहुत जीते पर आज तक एक भी 100 करोड़ी फिल्म नहीं दे पाए !

NULL

बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान अभिनेता-अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत कमाई है। पर बीते कुछ सालों की बात की जाए तो बॉलीवुड में फिल्म की सफलता और सितारों का स्टारडम बॉक्स ऑफिस कमाई से जोड़कर देखा जाता है। फिल्म क्रिटिक्स भले ही अभिनेता – अभिनेत्री और उनकी फिल्म की सराहना करें पर अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की तो फ्लॉप ही मानी जाती है।

Bollywoodआज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने बेस्ट अभिनेता – अभिनेत्री के अवार्ड भी जीते और उनकी फिल्मों को बेहद पसंद भी किया गया पर इनकी फिल्मों ने कमाई के रिकार्ड्स नहीं बनाए। यहाँ तक की ये सितारे अब तक 100 करोड़ी क्लब में अपनी एक फिल्म भी शामिल नहीं करा पाए। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर…..

Shahid kapoorशाहिद कपूर : 15 साल के करियर में 8 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके शाहिद कपूर अभी तक 100 करोड़ क्लब से बाहर हैं। अब पद्मावत से जाकर उनकी एंट्री 100 करोड़ क्लब में होगी।

Amitabh bachchanअमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ से बड़ा सुपरस्टार शायद कोई नहीं हो सकता पर ये भी अब तक 100 करोड़ी क्लब में लीड अभिनेता बन कर शामिल नहीं हो पाए है।

Vidya baalanविद्या बालन: विद्या बालन की किस्मत भी काफी हद तक शाहिद कपूर के जैसे ही है। उन्हें अवार्ड्स तो मिल जाते हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो मात खा जाती हैं।

Ayushman khuranaआयुष्मान खुराना : अब तक आयुष्मान खुराना की कोई भी फिल्म ऐसी नहीं गयी जिसे पसंद न किया गया हो और हिट न हुई हो पर कमाई के मामलें में ये भी अब तक पीछे ही है। भले ही इनकी फ़िल्में कम बजट की होती है पर 100 करोड़ी क्लब अभी इनसे दूर है।

Irfan khanइरफान खान : बॉलीवुड के जाने माने स्टार इरफान खान ने इस साल एलान कर दिया कि काफी साल से मेरा बेस्ट एक्टर अवार्ड कोई और लेता जा रहा है, मुझे इस साल अवार्ड मिलना ही था। बस अब जल्द ही उन्हें बॉक्स ऑफिस स्टार का खिताब भी मिल जाए शायद।

Sunny Deolसनी देओल:  शायद गदर आज रिलीज़ होती तो इस लिस्ट में सनी देओल का नाम ना होता। लेकिन फिलहाल तो सनी देओल भी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।