क्या आप जानते हैं उस स्कूल की फीस, जिसमें सारे बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं उस स्कूल की फीस, जिसमें सारे बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं

NULL

आज के दौर में अगर सबसे महंगा कुछ है तो वो है बच्चों की पढ़ाई। छोटे से ही बच्चों की पढ़ाई महंगी होती जा रही है। यहां तक की बच्चों के एडमिशन में ही आजकल लाखों रुपए का खर्च हो जाता है। आज के समय में जितना खर्चा बच्चों की पढ़ाई पर आता है उतने में तो किसी भी गरीब का घर बन सकता है।

all the bollywood star kids attend dhirubhai ambani international school1400

आम लोग ही अपने बच्चों की पढ़ाई में इतना खर्चा कर देते हैं तो कभी आपने सोचा है कि बॉलीवुड के जो स्टार किड्स हैं उनके पढ़ाई में कितना खर्चा होता होगा। इस बात का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि इनकी पढ़ाई में कितना खर्चा होता होगा।all the bollywood star kids attend dhirubhai ambani international school6 1513690037

बात दें कि यह स्कूल मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का है। नीता अंबानी का यह स्कूल बॉलीवुड के सेलेब्स की पहली पसंद है। खास बात तो यह है कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स खुद इस स्कूल से ही पढ़कर आए हैं। नीता अंबानी के इस स्कूल में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान, आमिर खान के छोटे बेटे आजाद राव खान, ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन, ऋतिक रोशन के दोनों बच्चे ऋहान और ऋदान सब के ही बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं।

a5edee94086aa731a3ab7122112eeb7d

बता दें कि इस स्टारकिड्स से भरे स्कूल में आम इंसान के बच्चों का एडमिशन होना मुश्किल ही नहीं एकदम नामुमकिन है।अगर कोई आम इंसान यहां पर अपने बच्चे का एडमिशन भी करवाना चाहे तो इस स्कूल की फीस सुनकर उनके होश ही उडु जाएंगे। नीता अंबानी के इस स्कूल की फीस लाखों में है।

3c77f414 62f2 11e7 8e9a 26934b659213

एक आम इंसान इस स्कूल की फीस को अफोर्ड नहीं कर सकता है। सबसे हैरान करने वाली तो यह बात है कि इस स्कूल में सिर्फ एडमिशन करवाने के ही 24 लाख रुपए लगते हैं। चलिए जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस के बारे में जानते हैं जिसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।अगर नीता अंबानी के इस स्कूल की सालाना फीस जाने तो वह कुछ इस तरह है…

Screenshot 1 7

एलकेजी से 7 वीं क्लाल तक- 1 लाख 70 हजार रुपए फीस है
8 वीं से 10 वीं क्लास(ICSE बोर्ड) – 1 लाख 85 हजार रुपए फीस है
8 वीं से 10 वीं क्लास (IGCSE बोर्ड) – 4 लाख 48 हजार रुपए फीस है

maxresdefault 2

जानिए यहां कौन-कौन पढ़ता या पढ़ चुका है:

अर्जुन और सारा तेंदुलकर (सचिन और अंजलि तेंदुलकर के बच्चे)
सुहाना और आर्यन खान (शाहरुख़ और गौरी)
आराध्या बच्चन (ऐश्वर्या और अभिषेक)
जानवी कपूर (श्रीदेवी और बोनी कपूर)
सलमान खान वर्जिन हैं (सॉरी)
रेहान और रिदान रौशन (ऋतिक और एक्स-वाइफ सुजैन)
इरा खान (आमिर खान और एक्स-वाइफ रीना)
शक्या और अकीरा अख्तर (फरहान आर अधुना अख्तर)
अन्या, दीवा और त्ज़ार कुंदर (फराह खान और शिरीष कुंदर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।