नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में दिखा बॉलीवुड का स्टार पावर, कंगना शाहिद समेत दिग्गज हस्तियां हुई शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में दिखा बॉलीवुड का स्टार पावर, कंगना शाहिद समेत दिग्गज हस्तियां हुई शामिल

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करण जौहर, रजनीकांत, अनुपम खेर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, शाहिद

बीती शाम नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस शपथ समारोह में देश विदेश के करीब 6000 मेहमानों ने शिरकत की। 
1559291124 1
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करण जौहर, रजनीकांत, अनुपम खेर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर और कंगना रनौत जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। 
1559291131 2
फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर, विवके ऑबरोय, मधुर भंडारकर भी राष्टपति भवन पहुंचे। समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना होने से पहले कंगना ने मोदी को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। 
1559291140 3
मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर में उन्हें तीसरी बार शपथ ग्रहण करता देख रहा हूं। 
1559291147 4
दोनों बैठकों के आयोजकों में से एक निर्माता महावीर जैन ने को बताया था कि निर्देशक राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, सुशांत सिंह राजपूत, दिव्या खोसला कुमार, काजल अग्रवाल, मंगेश हडावले और अभिषेक कपूर को भी आमंत्रित किया गया था।
1559291154 5
शपथ समारोह के बार अब इन बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है और ये भी साफ़ है की देश की जनता के साथ बॉलीवुड हस्तियां भी नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन दे रही है। 
1559291161 6
पिछले साल प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से दो बार मुलाकात की थी और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।