अपनी पहली फिल्म में Bollywood के यह अभिनेता लगते थे बिलकुल पप्पू,आज इन्हीं की दीवानी हैं लड़कियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी पहली फिल्म में Bollywood के यह अभिनेता लगते थे बिलकुल पप्पू,आज इन्हीं की दीवानी हैं लड़कियां

शााहरुख खान,रणवीर सिंह और इमरान हाशमी Bollywood के उन अभिनेताओं में से एक हैं। जिन्हें लड़कियां काफी ज्यादा

शााहरुख खान,रणवीर सिंह और इमरान हाशमी Bollywood के उन अभिनेताओं में से एक हैं। जिन्हें लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती हैं। जहां बॉलीवुड के किंग खान को रोमांस का बदशाह कहा जाता है तो वहीं इमरान हाशमी को डायरेक्ट टू द पॉइट वाले लव और लुक के कारण लड़कियों में काफी ज्यादा मशहूर है।

bollywood babes

वहीं आज कल तो रणवीर सिंह ने भी अपनी बॉडी और लुक्स की वजह से लड़कियों में काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन इन तीनों ही स्टार में एक बात समान है। इन तीनों ही एक्टर का पहले लुक कुछ ऐसा था जोकि शायद ही किसी लड़की को पसंद आए। आज भले ही इन Bollywood के इन स्टार्स पर लड़कियां जान छिड़कती हो लेकिन पहली फिल्म में तो यह बिल्कुल झंडू बाम ही लगते थे।

0

1.शाहरुख़ खान

उस समय किसी ने ये नहीं सोचा था की किसी कम हाईट, दुबला पतला शरीर व लड़खड़ाती आवाज़ की वाले किसी लडके की सभी लडकिया फैन होगी और तो और जब जूही चावला को पता चल की ये उनके साथ फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन में काम करने वाले है तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।

1 3 1

2.इमरान हाशमी

इमरान के अपने करियर की शुरुआत फूटपाथ से की थी इमरान आज Bollywood के सबसे हॉट और हैंडसम एक्टर में से एक है पर एक समय था जब ये देखने में ज्यादा हैंडसम नहीं थे इनकी पहली फिल्म में तो इन्हे पहचान भी बहुत मुश्किल है।

4 1

3.रणवीर सिंह

Bollywood फिल्म बैंड बजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर पहले एक आम आदमी की तरह देखते थे और ये ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं थे। लेकिन शायद लोगों को यकीन था की यशराज ने उन्हें चुना है तो उनमें कोई न कोई ख़ास बात जरुर होगी |

6 3

इसलिए इनपर लोगों का ध्यान चल गया वर्ना इनके लुक्स को देखते हुए तो लोग इन्हें बस एक बार ही देखकर हमेशा के लिए भूल जाते ।

7 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।