मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा, जानिए किसने क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा, जानिए किसने क्या कहा?

मणिपुर में हाल ही में जो भी हुआ उसके बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ रही

मणिपुर में हाल ही में जो भी हुआ उसके बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ रही है। 2 महिलाओं के साथ हुए इस हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जब से सोशल मीडिया पर मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो वायरल हुआ है पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। इस घिनौनी हरकत को देख सब दंग रह गए हैं। इंसानियत का स्तर इतना निचे जा चूका है कि अब लोगों के अंदर गुस्से की ज्वाला फूट गई है। मानवता को तार-तार कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स तो गुस्से में है ही, साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स का भी अब रिएक्शन सामने आ चुका है। 
1689846801 untitled project (17)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब अक्षय कुमार से लेकर ऋचा चड्ढा तक कई सितारों ने इस पर नाराज़गी जताई है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अक्षय कुमार ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।’ वहीं ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, ‘शर्मनाक, भयानक और लॉलेस।’
1689845423 screenshot 9
इसके अलावा कियारा आडवाणी ने भी अपना रिएक्शन दिया है उन्होंने लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा जिसके वो हकदार हैं।’ वहीं सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘मणिपुर के वीडियो ने सभी की रूह झकझोर कर रख दी है। ये मानवता थी जिसकी परेड की गई थी..महिलाओं की नहीं।’
1689845433 screenshot 4
1689845477 screenshot 6
1689845444 screenshot 7
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? अगर आप दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिल गए हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन की तो बात ही छोड़ दो!’ उनके अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मणिपुर में हुए हादसे के वीडियो से मैं अंदर से हिल गई हूं और इस फैक्ट से शॉक में हूं कि ये मई में हुआ और इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंची पोस्ट पर बैठे हुए हैं। मशहूर हस्तियां चुप हैं, प्यारे भारतीय हम यहां पर कब पहुंचे।’
1689845493 screenshot 5
1689845518 manipur vilence 8383632 m
आपको बता दें, इनके अलावा भी कई बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने इस हादसे के बाद अपनी आवाज़ उठाई है। अब सब बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इन महिलाओं को इंसाफ मिले और उन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा। अब देखना होगा कि ऐसा कब होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।