बॉलीवुड के ये मशहूर स्टार्स हर महीने भरते हैं बिजली का इतना बिल जिसे सुनकर दंग रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के ये मशहूर स्टार्स हर महीने भरते हैं बिजली का इतना बिल जिसे सुनकर दंग रह जायेंगे आप

बॉलीवुड सितारों की हर एक चीज बड़ी अलग होती है। ये न सिर्फ अपने घर,आउटफिट और एक्सेसरीज पर

बॉलीवुड सितारों की हर एक चीज बड़ी अलग होती है। ये न सिर्फ अपने घर,आउटफिट और एक्सेसरीज पर खूब पैसा खर्च करते हैं। बल्कि इनके बिजली का बिल भी लाखों में आता है। करोड़ों के मकान में रहने वाले यह बॉलीवुड स्टार्स जितना बिजली का बिल भरते हैं उतने में तो आप अच्छा खासा एक फ्लैट खरीद सकते हैं। तो आइए जानते है कौन से स्टार कितना बिजली का बिल भरते हैं।

bollywood logo 0

1.शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के बादशाह का बिजली का बिल भरने में नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि सबसे अधिक बिजली का बिल शाहरुख खान ही चुकाते हैं अपनी लाइफ को बादशाह की तरह जीने वाले शाहरुख खान को बादशाह की तरह ही बिजली का बिल भी भरना पड़ता है आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन शाहरुख के बंगले मन्नत का बिजली का बिल हर महीने 43 लाख रुपए आता है।

shahrukh khan1

2.सैफ अली खान

सैफ अली खान वैसे तो नवाबों की जिंदगी जीते हैं अपनी लाइफ को वह पूरी तरह इंजॉय करते हैं बिजली का बिल भी उनके यहां नवाबों की तरह ही आता है यहां हर महीने 30 लाख रूपये बिजली का बिल भरते हैं।

saif ali khan

3.दीपिका पादुकोण

शादी की तैयारियों में बिज़ी दीपिका पादुकोण मुंबई के अपने अपार्टमेंट में अकेले रहती हैं, फिर भी हर महीने 13 लाख रुपए का बिल भरती हैं।

deepika padukone hot photo viral on social media 1

4.सलमान खान

दबंग खान याने सलमान भी बिजली के बिल भरने में पीछे नहीं है मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक फ्लैट में ही रहते हैं लेकिन उन्हें हर महीने 23 लाख रूपये बिजली का बिल भरना पड़ता है।

Salman Khan fair

5.अमिताभ बच्चन

मुंबई के जुहू मै बॉलीवुड के शहंशाह का एक बंगला प्रतीक्षा है जितना बड़ा यह बंगला है उतना ही अधिक यहां का बिजली का बिल आता है बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन अपने इस बंगले का 1 महीने का बिजली का बिल 22 लाख रुपए भरते हैं।

amitabh bachchan 1526282333 lb

6.आमिर खान

बहुत कम फिल्में करने वाले आमिर खान सभी फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हैं बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट बिजली का बिल महज 9 लाख रूपये चुकाते हैं।

7.कैटरीना कैफ़

दीपिका की तरह ही कैटरीना भी अपने मुंबई वाले घर में अकेले रहती हैं। वो हर महीने करीब 10 लाख का बिजली बिल भरती हैं।

katrina kaif sizzles on the cover of december issue of vogue india 201712 1114960

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।