10 ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने कामयाब होने के बाद अपने परिवार को धोखा दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने कामयाब होने के बाद अपने परिवार को धोखा दिया

कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने कामयाबी मिलने के बाद अपनी ही घरवालों को धोखा दे दिया, 10 बॉलीवुड

बॉलीवुड में आपसी रिश्ते कितनी अहमियत रखते है ये किसी से छुपा नहीं है आज जो सितारे एक साथ दिख रहे है कल वो आपस में दुश्मन जाए ऐसा बहुत बार देखा गया है। ये तो थी बाहर वालों की बात पर आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने कामयाबी मिलने के बाद अपनी ही घरवालों को धोखा दे दिया। तो आईये नजर डालते है उन 10 सेलेब्रिटियों के ऊपर जो निकले धोखेबाज अपने घर परिवार वालों के लिए

1.अमीषा पटेल :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

अमीषा पटेल ने अपने परिवार पर ये आरोप लगाया की ना सिर्फ उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे है बल्कि उनके अकाउंट में गड़बड़ी भी कर रहे है। ये आरोप उन्होंने कहो न प्यार है और ग़दर जैसी हिट फ़िल्में देने के बाद लगाए।

2.मंदाना करीमी :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

मंदाना ने अपने पति और ससुराल वालों पर पताडना के आरोप लगाए और बताया की वो उनपर एक्टिंग छोड़ने का दबाव भी बना रहे है।

3.कृष्णा अभिषेक :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

कृष्णा ने अपना पूरा करियर गोविंदा के भांजे के टैग पर बनाया पर हकीकत में वो गोविंदा और उनके परिवार से बात तक नहीं करते जबकि करियर के शुरुआती दिनों में वो गोविंदा के परिवार के साथ ही रहते थे।

4.अरशद वारसी :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

अरशद वारसी भी फेमस होने के बाद अपने रिश्तेदारों और कजिन भाई अनवर हुसैन से दूरी बना चुके है।

5.प्रतीक बब्बर :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

इन्होने भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद अपने पिता पर ये इल्जाम लगाते हुए दूसरी बना ली कि वो अपनी दूसरी फॅमिली को ज्यादा समय देते है।

6.कंगना रनौत :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

कंगना को अपने परिवार से कभी बॉलीवुड के लोए सपोर्ट नहीं मिला और यही वजह है आज कामयाब होने के बाद वो अपने परिवार से बात तक नहीं करती है।

7.रोहित शेट्टी :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

रोहित शेट्टी आज एक जाने माने निर्देशक है पर इनके भी अपने परिवार संग रिश्ते खास बेहतर नहीं है और अपने फ़िल्मी करियर के शुरू होने के बाद इन्होने अपने भाई ह्रदय शेट्टी से बात नहीं की है।

8.सिद्धार्थ सागर :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

लाखों दर्शकों को हंसाने वाले इस टीवी स्टार ने भी अपनी माँ पर मेन्टल टार्चर का आरोप लगाया है साथ ही उनकी कमाई का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया।

9.सुरवीन चावला :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए सुरवीन को काफी समय हो गया है पर वो अब तक खुद को स्थापित नहीं कर पायी है। फेमस होने के लिए इन्होने अंगप्रदर्शन तक किया और इसी वजह से ये आज अपनी फैमिली से बात तक नहीं कर पाती है।

10.राहुल महाजन :

 अपने परिवार से दूर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के फैसले पर इनके परिवार ने भी इनसे दूरी बना ली है और ख़बरों के मुताबिक अब तक इनकी और परिवार की बनती नहीं है।

दूध जैसे सफ़ेद रंग के लिए है मशहूर 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ, एक थी डॉन के साथ फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।