ऐसे बॉलीवुड सितारे जिन्होंने 'अनाथ बच्चियों' को गोद लेकर मिसाल पेश की ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे बॉलीवुड सितारे जिन्होंने ‘अनाथ बच्चियों’ को गोद लेकर मिसाल पेश की !

NULL

बॉलीवुड सितारों की दुनिया आम लोगों की तुलना में काफी अलग होती है। इनका लाइफस्टाइल और काम करने का तरीका भी काफी अलग है। आपने कई सितारों के बारे में सुना होगा जो चैरिटी के लिए काफी काम करते है पर आज हम बात कर रहे है उन फिल्म कलाकारों के बारे में जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर हौसले की नई मिसाल पेश की। यकीनन चैरिटी करने ज्यादा त्याग और हौसला चाहिए किसी अनाथ को नया जीवन देने में। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर…..

sunny leone1.सनी लियोन : पोर्न इंडस्ट्री से निकल कर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने बीते साल एक प्यारी सी अनाथ बच्ची को गोद लिया। इस बच्ची का नाम दिशा कौर है।

sushmita sen2.सुष्मिता सेन : बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस पहली अभिनेत्री है जिन्होंने दो बच्चियों को गोद लेकर बखूबी माँ की जिम्मेदारी निभाई। इन दोनों बच्चियों के नाम रेने और अलीशा है।

saleem khan and family3.सलीम खान : भरे पूरे परिवार के बावजूद सलीम खान ने सालों पहले एक गरीब बच्ची को गोद लेकर मानवता की मिसाल पेश की। ये अनाथ बच्ची अर्पिता थी जिनकी अब शादी हो चुकी है। पूरा खान परिवार अर्पिता से बेहद प्यार करता है।

mithun and daughter4.मिथुन चक्रवर्ती : इस मशहूर अभिनेता को ये बच्ची एक कचरे के डिब्बे में मिली थी। इस अनाथ बच्ची को मिथुन ने अपनी आँखों का तारा बना लिया। मिथुन की इस लाड़ली बेटी का नाम अलीशा है।

raveena tondon5.रवीना टंडन : बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री ने महज 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा और छाया है। हाल ही में रवीना की बेटियों में से एक छाया की गोवा में शादी हुई थी।

kunal kohli6.कुणाल कोहली : बॉलीवुड के मशहूर राइटर और डायरेक्टर कुणाल ने भी एक प्यारी सी बच्ची को गोद लिया जो अनाथ थी। इस बच्ची का नाम राधा है और कुणाल अकेले उनकी देखभाल कर रहे है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।