आज हैं बॉलीवुड स्टार कभी पेंट के डिब्बों में खाना खाने को मजबूर थे Varun Sharma, ऐसे बीते थे स्ट्रगल भरे दिन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज हैं बॉलीवुड स्टार कभी पेंट के डिब्बों में खाना खाने को मजबूर थे Varun Sharma, ऐसे बीते थे स्ट्रगल भरे दिन !

आज एक्टर वरुण शर्मा जहा अपना 35वा जन्मदिन बना रहे हैं वही आज आपन इस लेख में उनकी

बॉलीवुड स्टार वरुण शर्मा (Varun Sharma) के दिन भले ही अब बी-टाउन में काफी अच्छे चल रहे हो लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब एक्टर के पास दाने-दाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। आज इंडस्ट्री में वरुण का कोई गॉड फादर नहीं हैं लेकिन फिर भी वह लगातर अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से दर्शको को खुश कर उचाई की सीढिया चढ़ रहे हैं। अपनी कॉमेडी और दमदार अभिनय के दम से वरुण फिल्मों अपने हर एक रोल में जान डाल देते हैं। आज वरुण शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना वो चेहरा बन चुके हैं जो किसी भी पहचान का मोहताज नहीं हैं। 
1675490721 varun sharma wants to be known by his characters names before his own 001
फिल्म ‘फुकरे’ से अभिनेता के करियर को एक अलग मुकाम हासिल हुआ था फिल्म में वरुण की एक्टिंग को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म ‘छिछोरे’ में भी वरुण की एक्टिंग कबीलिए तारीफ थी। वरुण शर्मा आज भले ही कितनी आलीशान जिंदगी जीते हों, लेकिन एक समय ऐसा भी उनकी जिंदगी में आया था जब उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था वरुण के दिन आज भले ही फूलो पर हो लेकिन ये फूल भी उन्हें पहले काँटों पर चलकर ही मिले हैं। अपनी मेहनत और संघर्षों के दम पर वरुण शर्मा ने आज यह मुकाम हासिल किया है जहा वह पूरी बॉलीवुड में एक स्टार के नाम पर जाने जाते हैं। वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में हुआ था। वह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए उनके इस खास दिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से जो शायद ही आप लोगो ने पहले सुने होंगे…
पेंट के डिब्बों में खाया था खाना 
1675490735 varun sharma 1580810758
एक्टर को हमने ज़्यादातर कॉमेडी रोल्स और कॉमेडी फिल्मो में ही देखा हैं अपने पूरे नौ साल के फिल्मी करियर में वरुण ने कई यादगार रोल से लोगों को हंसाया है जोकि वाकई काबीलिए तारीफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक आने के लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा हैं और साथ ही न जाने कितने धक्के खाने पड़े हैं तब जाकर एक्टर को आज ये मुकाम हासिल हुआ हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वरुण शर्मा को उस दौर से भी गुजरना पड़ा था जहा कभी किसी ने उनके होने का अनुमान भी न लगाया हो, और ये वाकय हैं तब का जब उन्हें डायरेक्टर ने धोखा दे दिया था। वरुण ने अपने संघर्ष के दिनों में ऐसा समय भी देखा है, जब उन्हें पेंट के डिब्बों में खाना खाने को मजबूर होना पड़ा था।
1675490746 vs 2tn5t
वरुण शर्मा इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि उनके संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि एक निर्देशक ने उन्हें धोखा दे दिया था। वरुण ने बताया था, ‘मुझे एक फिल्म साइन हुई थी, जिसके लिए मुझे कहा गया था कि आप हीरो के दोस्त हो, लेकिन मेरा ऑडिशन तक नहीं लिया गया था। जब मैं उनके पास पहुंचा तो मुझसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया। उस कॉन्ट्रैक्ट के पेपर्स में केवल चार लाइनें लिखी थी। मैंने पूछा यह कैसा कॉन्ट्रैक्ट? वरना कॉन्ट्रेक्ट का मतलब एक किताब होता है, जहां कई पन्ने होते हैं, लेकिन वह सिर्फ चार लाइन का कॉन्ट्रेक्ट था। मैंने भी साइन कर दिया, क्योंकि मुझे उस वक्त ज्यादा समझ नहीं थी। उसके बाद ट्रेन से उन्होंने हमें सेट पर भेजा’।
1675490774 image 1644390894
साथ ही वरुण ने इस बात का भी खुलासा किया था कि कैसे उन्हें पेंट के डब्बे में खाना खाने को मजबूर होना पड़ा था जोकि उनके लिए कितना असहनीय रहा होगा। उन्होंने बताया था, ‘जब मैं शूटिंग के सेट पर पहुंचा, तब जाकर मुझे पता चला कि मैं हीरो का दोस्त नहीं हूं, बल्कि साइड आर्टिस्ट हूं। उन्होंने इस बारे में मुझे पहले कुछ नहीं बताया था। इसके बाद जब शूटिंग होती थी, तब आगे सब शूट होता था और मैं पीछे बस चलता रहता था, पर मुझे लगा ठीक है। एक तरह का तजुर्बा हो जाएगा। फिर एक दिन खाना आया, तो उन्होंने हमें पेंट के डिब्बों में खाना दिया। उन डिब्बों पर बाहर से पेंट के ब्रांड का नाम लिखा हुआ था और उसके अंदर खाना था। यह देखकर सबको रोना आ गया और मेरी भी आंखों में आंसू आ गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।