सलमान की जिंदगी में हुई इस नई हॉट 'बाला' की एंट्री, तस्वीरें हुई वायरल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान की जिंदगी में हुई इस नई हॉट ‘बाला’ की एंट्री, तस्वीरें हुई वायरल !

NULL

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लेकर हाल ही में खूब चर्चा हो रही थी तो उनकी कटरीना से काफी नजदीकियां बढ़ रही है पर अब जो तस्वीरें सामने आ रही है उन्हें देखकर लगता है सलमान की जिंदगी में एक और नयी बाला की एंट्री हुई है।

salman and waluscha d'souzaजहाँ सब इस सवाल से परेशान है की सलमान शादी कब करेंगे वही सलमान को कोई टेंशन नहीं है और वो करीब हर साल अपनी नयी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने रहते है। आपको बता दें सलमान भाई शाहरुख की ‘फैन’ में नजर आई इस एक्ट्रेस के मेंटर बने हुए हैं।

salman and waluscha d'souzaसलमान खान से जिस एक्ट्रेस की नजदीकियां बढ़ रही है वो सलमान की जन्मदिन की पार्टी में भी नजर आयी थी जो पनवेल में हुई थी। वैसे तो टाइगर जिन्दा है की बड़ी सफलता के बाद सबको उम्मीद यही थी की शायद कटरीना सलमान खान की जिंदगी में दोबारा वापस लौट आयी है ।

salman and waluscha d'souzaकई मौकों पर सलमान को कटरीना के काफी करीब देखा गया था। पर शायद ऐसा हुआ नहीं। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म भारत में भी कटरीना को अप्रोच करके इस बात को हवा दी थी की उनके और कटरीना के बीच कुछ पक रहा है पर ऐसा है नहीं।

salman and waluscha d'souzaअब सलमान इस एक्ट्रेस के बॉलीवुड कोच बन गए हैं। इस वजह से दोनों की नजदीकियों की खबरें चलने लगी हैं। सलमान की नई फ्रेंड मार्क रॉबिन्सन की एक्स वाइफ वलूचा डिसूजा हैं।

salman and waluscha d'souzaकहा जा रहा है कि वह जल्द सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आ सकती हैं। अब वलूचा के साथ सलमान का साथ कितना लम्बा चलता है ये तो समय ही बताएगा पर इतना जरूर है की सलमान खान का हाथ अगर इन मोहतरमा के सर पर रहा तो इनका बॉलीवुड करियर जरूर सेट हो जायेगा।

waluscha d'souzaसाथ ही ये खबर आ रही है की सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म  दबंग – 3 की तैयारी में जुटी है और उम्मीद है की वलूचा अगर इस फिल्म के लीड रोल में फिट बैठती है तो इन्हे उसमे फाइनल कर लिया जायेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।